जीत की खबर से अभिभावकों और आसपास के क्षेत्रो में खुशी की काफी लहर
13–14 अप्रैल को रांची में हुए ईस्ट जोन टेनिस वॉलीबाल चैंपियनशीप में जूनियर बालिका टीम ने पश्चिम बंगाल को हराकर व सीनियर बालिका टीम ने असम को हराकर खिताब अपने नाम किया। वही बालक की जुनियर टीम उपविजेता और सीनियर टीम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। जूनियर मिक्सड डबल कैटेगरी में पश्चिम बंगाल को हराकर झारखंड की टीम ने खिताब अपने नाम किया। वहीं सीनियर मिक्सड डबल्स टीम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
टीम के मुख्य कोच दीपक कुमार की सटीक रणनीति और बच्चों की बेहतर प्रर्दशन के कारण झारखंड टीम ने सभी खिताब अपने नाम किया। जीत की खबर से अभिभावकों और आसपास के क्षेत्रो में खुशी की काफी लहर है।
जूनियर बालिका वर्ग:–(विजेता)
दीक्षा राज(कप्तान), मुस्कान वर्मा, श्रृष्टि मिंज, प्रिया कुमारी, गुरुवारी कुजुर, वैष्णवी गुप्ता, गुंजन सरदार, मुस्कान राय, अदिति गुप्ता।
जूनियर बालक वर्ग:–(उपविजेता)
अंशु प्रसाद(कप्तान), शिवम मिश्रा, प्रिंस चौहान, सनी राज, आदित्य कुमार सिंह, प्रिंस कुमार, रौनक कुमार, सागर सुंडी, अभिनव मिंज, यश, आयुष कुमार, अमर खुदी सिंह।
जूनियर मिक्सड डबल्स:–(विजेता)
आशीष राज और अनन्या पिंगुआ,
आदर्श तिवारी और आराध्या कुमारी।
सीनियर बालिका वर्ग:–(विजेता)
पलक मिंज(कप्तान), पूनम बिरुआ, श्रुति सुंडी, पार्वती कुमारी, लक्ष्मी खुशी कुमारी(कप्तान), प्रीति कुमारी, स्मृति साव, अंशु कुमारी, स्नेहा कुमारी,
सीनियर बालक वर्ग:–(तीसरा स्थान)
रिहान कुमार(कप्तान), दीपक कुमार, गोमिया सुंडी, कुंदन कुमार, सिदु सोय, साहिल कुमार।
सीनियर मिक्सड डबल्स:–(तीसरा स्थान)
आयुष कुमार और पूर्णिमा कुमारी।
यह जानकारी सरायकेला के सचिव दीपक कुमार, मैनेजर गोमिया सुंडी और पूर्वी सिंहभूम के जिला सचिव अरशद अली ने संयुक्त रूप से दी।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!