
सॉफ्ट हिंदुत्व के मद्देनजर चार राज्यों में नवरात्रि के पहले दिन सूची जारी करने के कांग्रेस के अरमानों पर राजस्थान ने पानी फेर दिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की रणनीति, स्क्रीनिंग कमेटी के मशविरे और सियासी रणनीतिकार सुनील कोनूगोलू के सर्वे ने राजस्थान में अभी तक पेंच फंसाया हुआ है.
कांग्रेस पार्टी की ओर से नवरात्रि के पहले दिन यानी रविवार को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई. पार्टी की तैयारी के अनुसार राहुल गांधी के मिजोरम दौरे के दिन सोमवार को कांग्रेस ने यहां के लिए 39 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी, लेकिन राजस्थान अभी भी इंतजार में है.
दरअसल, कोनूगोलू के सर्वे ने राजस्थान में 50 फीसदी टिकट काटने की सिफारिश की है, जिससे स्क्रीनिंग कमेटी सहमत है, लेकिन गहलोत का मानना है कि जिन 102 विधायकों ने सचिन पायलट के बगावत के वक्त कांग्रेस की सरकार बचाई थी, उनके टिकट न कटें. फिर भी अगर टिकट काटना हो तो बागियों के टिकट काटे जाएं. इस पर पायलट खेमे का मानना है कि अगर टिकट कटने हैं तो सर्वे के आधार पर कटें या फिर उनके साथ गए विधायकों के ही क्यों काटे जाएं.
राजस्थान को लेकर अब तक नहीं पाई सीईसी की बैठक
इसी उधेड़बुन में अब तक राजस्थान को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक ही नहीं हो सकी, तो भला टिकट कैसे घोषित होते. ऐसे में आखिरकार कांग्रेस आलाकमान ने हस्तक्षेप किया और 17 अक्टूबर को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुलाने को कहा गया.
इसके अगले दिन यानी 18 अक्टूबर को पार्टी ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी बुलाई है, जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ-साथ सोनिया गांधी और राहुल गांधी मौजूद रहेंगे. उम्मीद है कि इस बैठक के बाद ही कांग्रेस पार्टी राजस्थान के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी.
आलाकमान जिताऊ उम्मीदवार पर दांव लगाने के पक्ष में
सूत्रों के मुताबिक, गहलोत को एहसास है कि, सिटिंग गेटिंग के फार्मूले के बजाय आलाकमान जिताऊ उम्मीदवार पर दांव लगाने के पक्ष में है, इसलिए वो सरकार बचाने के लिए साथ देने वाले विधायकों के साथ आखिर तक खड़े दिखना चाहते हैं. इसी के चलते लिस्ट जारी होने में देरी हुई है और अंत में आलाकमान को हस्तक्षेप करना पड़ा. इस पूरे मामले पर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कहा है कि, अब सीईसी की बैठक होने जा रही है, नामांकन की तारीख से पहले टिकट की घोषणा हो जाएगी.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!