14 से 19 फरवरी तक कोलकाता के साई स्पोर्ट्स कंपलेक्स एवं विवेकानंद युवा भारती ग्राउंड में होगी प्रतियोगिता
13 फरवरी – पोटका प्रखंड के टांगराईन पंचायत अंतर्गत बड़ाहाड़ियान गांव की अत्यंत गरीब मुखी परिवार में पली कविता मुखी का चयन कोलकाता में आयोजित होने वाली 43 वीं नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स हेतु झारखंड राज्य से हुआ है। इसका आयोजन कोलकाता के साई स्पोर्ट्स कंपलेक्स एवं विवेकानंद युवा भारती ग्राउंड में 14 से 19 फरवरी तक किया गया है। इसकी सूचना जब मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन आफ झारखंड के जनरल सेक्रेटरी एसके तोमर के माध्यम से पोटका विधानसभा के विधायक संजीव सरदार को प्राप्त हुई, तो वे प्रतिभागी कविता मुखी को सहयोग के लिए आगे आए एवं उनको आने-जाने, रहने खाने की सारी व्यवस्था अपने स्तर से कर दी। उन्होंने कहा कि पोटका के लिए यह बहुत गर्व की बात है। अन्य युवतियों को भी इनसे सीख लेने की आवश्यकता है।
विधायक संजीव सरदार मदद को आगे आए
कविता मुखी एक बहुत ही गरीब परिवार से हैं। गांव के विद्यालय में पांचवी पास करने के बाद उच्च विद्यालय, चाकड़ी से मैट्रिक तक की पढ़ाई की । तत्पश्चात स्नातक एवं स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूर्ण करने के उपरांत जमशेदपुर वीमेंन्स यूनिवर्सिटी में बी एड की पढ़ाई कर रही हैं। वे कहती हैं, “पिताजी को आदर्श मानते हुए मैं शिक्षकों के संपर्क में रहती हूं। लगातार उनके बताए रास्ते पर चलती हूं, तब जाकर यह मुकाम हासिल हुआ। उन्होंने विधायक संजीव सरदार का भी इस सहयोग के लिए शुक्रिया अदा किया एवं स्वर्ण पदक अर्जित करने का भरोसा दिलाया।
जमशेदपुर के लड़के ने NIDJAM में हाई जम्प में स्वर्ण पदक जीता
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!