ट्रेकिंग की शुरूआत…
पोटका 25 दिसंबर-पोटका प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय टांगराईन के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को प्रखंड के प्रसिद्ध बंका पहाड़ की चोटी पर ट्रैकिंग करने के बाद वापस नीचे आकर वनभोज का आनंद लिया। ट्रेकिंग की शुरूआत स्काउट एंड गाइड का सीनियर छात्र आकाश भगत व विद्यालय के 35 स्काउट एंड गाइड के प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं के परेड से किया, तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार तिवारी व सामाजिक कार्यकर्ता उज्वल कुमार मंडल ने बंका पहाड़ का इतिहास तथा वन में निवास करने वाले जंगली जानवरों से सामना होने पर बरती जाने वाली सावधानी और उनसे बचने का उपाय बताया पूरी टीम को एक साथ पहाड़ी पर चढ़ने एवं रास्ते में कठिन चुनौती को हंसते-हंसते सामना करने का सुगम उपाय बताए।
क्षेत्र के शिक्षाविदों एवं शिक्षकों के साथ वनभोज का आनंद लिया
उसके बाद सूचीबद्ध तरीके से अलग-अलग ग्रुप में ट्रैकिंग आरंभ किया गया। काफी संघर्ष करते हुए पूरी टीम डेढ़ किलोमीटर का सफर तय कर बंका के शिखर तक पहुंची वहां कुछ देर आराम करने के बाद वापस स्टार्टिंग प्वाइंट में आई। जहां बाद में छात्र-छात्राओं ने माता समिति ,विद्यालय प्रबंधन समिति, पंचायत प्रतिनिधियों, ग्राम प्रधान, क्षेत्र के शिक्षाविदों एवं शिक्षकों के साथ वनभोज का आनंद लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक, समिति के सदस्यों, सहायक शिक्षकों एवं माता समिति की पूर्ण भागीदारी रही।
विश्व आदिवासी दिवस आज, जंगलों के उत्पाद पर निर्भर रहने को मजबूर गुमला के आदिवासी
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!