दोनों टीमों का प्रदर्शन इस सीजन एक दूसरे के विपरीत रहा है
प्रो कबड्डी लीग की सबसे सफल टीम इस सीजन भी शानदार फॉर्म में है. हम पटना पायरेट्स की बात कर रहे है. आज शुक्रवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले जाने वाले प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के 53वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स का सामना इसी टीम यानि पटना पायरेट्स से होगा. दोनों टीमों का प्रदर्शन इस सीजन एक दूसरे के विपरीत रहा है, जहां जयपुर पिंक पैंथर्स ने 8 में से चार मुकाबलों में जीत हासिल किया है और चार में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.
ज़बरदस्त फॉर्म में है पटना पायरेट्स की टीम
पटना पायरेट्स का शानदार फॉर्म इस सीजन भी जारी है. 3 बार की पीकेएल चैंपियन पटना पायरेट्स ने 8 में से 6 मुकाबलों में जीत हासिल की और और सिर्फ एक मैच हारा है. प्रशांत राय की अगुवाई में पटना पायरेट्स पहले स्थान पर पहुंच गई है. आखिरी 6 मुकाबलों में टीम ने 5 मैच जीते हैं और सिर्फ एक ड्रॉ हुआ है. टीम की डिफेंस के साथ रेडिंग विभाग भी बेहतरीन फॉर्म में है. यह मुकाबला आप शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी जयपुर पिंक पैंथर्स
सीजन 1 में चैंपियन रह चुकी जयपुर पिंक पैंथर्स पहले सीजन के बाद से उसी तरह के प्रदर्शन करने के लिए बेकरार है. हालाँकि इस सीजन टीम की खराब शुरुआत हुई, लेकिन अब धीर-धीरे टीम पटरी पर लौटती हुई नज़र आ रही है. दबंग दिल्ली के खिलाफ शानदार जीत ने पैंथर्स के आत्मविश्वास को जरूर बढ़ाया होगा. जयपुर लगातार दो मैच जीत चुकी है. और तीसरी जीत के इरादे से मैट पर उतरेगी.
इसे भी पढ़ें-देश की जेलों में बंद 66 फीसद लोग एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय के
क्या कहता है आंकड़ों का गणित ?
दोनों टीमें प्रो कबड्डी के इतिहास में 14 बार आमने-सामने हो चुकी हैं. पटना पायरेट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 9 मुकाबलों में हराया है, तो पैंथर्स ने 6 बार बाजी मारी है. पिछले सीजन दोनों मुकाबलों में जयपुर की टीम जीतने में सफल रही थी, इसलिए आज का मैच रोमांचक होने वाला है.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!