वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 35वां मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK) के बीच बेंगलुरु के मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 401 रन बनाए। लक्ष्य के पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने भी शानदार बल्लेबाजी की।
लेकिन बारिश के चलते मुकाबला पूरा नहीं हो सका और डीएलएस मेथड के हिसाब से पाकिस्तान टीम ने 21 रनों से मुकाबला जीत लिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान टीम की सेमीफाइनल में जाने को उम्मीद और भी बढ़ गई है। वहीं, इस हार के बाद न्यूजीलैंड की टीम को काफी बड़ा झटका लगा है।
पाकिस्तान की उमीदों बरकरार
वर्ल्ड कप 2023 में अब तक पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। लेकिन अपने पिछले दोनों मुकाबले जीत कर पाकिस्तान की टीम अब प्वाइंट्स टेबल पर पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। बता दें कि, पाकिस्तान ने अब तक आठ मुकाबले खेले हैं और टीम के पास 8 अंक है। वहीं, अगर टीम को सेमीफाइनल में जाना है तो इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले अपने आखिरी मुकाबले में टीम को जीत हासिल करनी होगी।
पाकिस्तान की जीत से साउथ अफ्रीका पहुंची सेमीफाइनल में
बेंगलुरु में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले के बाद शानदार फार्म में चल रही साउथ अफ्रीका टीम को फायदा हुआ है। पाकिस्तान जीत के बाद साउथ अफ्रीका की टीम अब सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर ली है। साउथ अफ्रीका टीम 7 मैचों में 12 अंक के साथ सेमीफाइनल पहुंच गई है। जबकि अभी टीम को दो और मुकाबला खेलना है।
न्यूजीलैंड टीम को हुए नुकसान
वर्ल्ड कप 2023 में अपने पहले पांच मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम पांच जीत हासिल की थी। लेकिन पिछले दो मैचों में न्यूजीलैंड टीम को हार का सामना करना पड़ा है। जिसके चलते टीम अब सेमीफाइनल की रेस से बाहर होती हुई दिख रही है। कीवी टीम आठ अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर है। जबकि टीम को एक और मुकाबला खेलना है अगर इस मुकाबले में टीम को हार मिलती है तो न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी।
भारत और पाकिस्तान के बीच हो सकता है सेमीफाइनल
वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल में पहले ही स्थान बना चुकी टीम इंडिया का सेमीफाइनल में मुकाबला पाकिस्तान के साथ हो सकता है। क्योंकि, पाकिस्तान टीम अगर अपने आखिरी मुकाबले में जीत हासिल करती है तो टीम पॉइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है। जिसके चलते भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान के साथ हो सकता है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!