
लगभग 300 महिलाओं और लड़कियों ने भाग लिया
सोनारी कम्यूनिटी सेंटर में शुक्रवार को एकदिवसीय मैरिड और अनमैरिड महिलाओं के लिए खेल प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 300 महिलाओं और लड़कियों ने भाग लिया । इस प्रोग्राम में मुख्य अथिति के रुप मे सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के प्रिंसिपल विजय शंकर सिंह तथा विशिष्टि अथिति के रूप में दयानंद उपाध्याय मौजूद रहे. साथ ही सोनारी कम्यूनिटी सेंटर के सीसी मेंबर आशुतोष साह,अशोक कुमार सिंह,सुखराम मांझी, आर एन चैटर्जी,कमल यादव,चांदना सेन,सुनीता घोस,सविता देवी,प्यारी देवी उपस्थित रहे। इस स्पोर्ट कंपटीशन में घरेलु महिलाओं के लिए बहुत सारे खेल रखे गए थे, जिनमे रस्साकसी, स्पून मार्बल, ऑर्नेज बैलेंस रेस, बैकट द बाल, म्यूजिकल चेयर, नीडल थ्रेड्स रेस आदि। इस स्पोर्ट्स में बहुत सारी महिलाओं और लड़कियों ने जीत हासिल की, जो इस प्रकार से है
शादी-शुदा महिलाएं, जो विजता बनी
1. बकेट द बॉल
1st एकता
2nd सरोज शर्मा
3rd लक्ष्मी
2. स्पून एंड मार्बल रेस
1st रूबी सिन्हा
2nd अंजली नन्दी
3rd विभा सिंह
3. नीडल एंड थ्रेड रेस
1st कुंती साहू
2nd अनुपमा
3rd अनिता महतो
4. ऑरेंज बैलेंस रेस
1st बबली
2nd खुशबू
3rd निमी दास
5. टग ऑफ़ वॉर जिसमे दो टीम ने विजय हासिल किया ।
Ist बाहुबल टीम
2nd दबंग टीम
6. म्यूजिकल चेयर
1st शालिनी
2nd सविता
3rd बरनाली
4th तरुलाता
अविवाहित महिलाएं, जो विजेता बनी
1. बकेट द बॉल
1st सपना कुमारी
2nd मुस्कान कुमारी
3rd मेंटा सिंह
2. स्पून एंड मार्बल रेस
1st नताशा
2nd यशयशभी
3rd पूनम कुमारी
इस प्रोग्राम का आयोजन सोनारी कम्यूनिटी सेंटर के एरिया ऑफिसर बी. मरांडी जी ने किया था।इस प्रोग्राम में स्पेशल गेस्ट के रूप में अर्बन सर्विस के सीनियर मैनेजर गुरुबारी हेम्ब्रम, हीना महतो और एरिया ऑफिसर नवीन कुमार दास उपस्थित रहे।
इस प्रोग्राम को सफल बनाने में सोनारी सेंटर के स्टाफ किरण सिन्हा, सोनी कुमारी, दीपक शर्मा, प्रकाश दास, बसंत मुखी, अंबा बाई का उल्लेखनीय योगदान रहा ।
Sports Updates: आईपीएल 2023 में CSK से खेलेगा यह बॉक्सर बैट्समैन ! जानें कौन है वह ?

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!