
जयपाल सिंह मुंडा की जयंती पर एक दिवसीय 40 प्लस फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन डांगोआपोसी फुटबॉल क्लब डांगोआपोसी के द्वारा किया गया था. इस खेल में कुल आठ टीमों ने भाग लिया (1) जोड़ा एफसी, (2) क्यों यार एफसी (3) राजा भाषा एफसी (4) ओल्ड इज गोल्ड (5) सिंकू टाइगर (6) डॉक्टर 11 CBSA,(7) बूढ़ा हरा तादाद (8) दंगोआपोसी F.C.
आदिवासी इस देश के प्रथम नागरिक हैं
मंच का संचालन क्रांति तिरिया के द्वारा किया गया. सर्वप्रथम जयपाल सिंह मुंडा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए क्लब के सचिव शिवपाल बिरुआ ने बताया कि 100 साल पहले उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त की थी. इंग्लैंड से भारत लौटने के बाद जयपाल सिंह मुंडा छोटानागपुर की आदिवासी राजनीति में सक्रिय हुए और आदिवासी महासभा में शामिल हुए. वे झारखंड पार्टी के संस्थापक सदस्य में रहे. वे संविधान सभा के निर्माण में गठित सभा के सदस्य रहे, जहां उन्होंने अर्थ संविधान में आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों को लेकर आवाज बुलंद की. उन्होंने सबसे पहले कहा कि आदिवासी इस देश के प्रथम नागरिक हैं.
जयपाल सिंह मुंडा झारखंड और देश भर के आदिवासियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं
उन्होंने झारखंड पार्टी की स्थापना की थी. झारखंड पार्टी के कांग्रेस में विलय के बाद उनकी मौत हो गई. जयपाल सिंह मुंडा झारखंड और देश भर के आदिवासियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं.
विजेता
विजेता टीम को 20000 प्लस ट्रॉफी उप विजेता को 15000 पल्स टॉफी तीसरा एवं चौथा स्थान में रहने वाले को 5000 रुपया देकर के प्रस्तुत किया गया क्लब के संरक्षक गुलजार अंसारी, अध्यक्ष बोधन सिंह जमुदा, उपाध्यक्ष अरुण बौरी सचिव शिवपाल बिरुआ सह सचिव राजेंद्र दिग्गी कोषाध्यक्ष शांतनु सोरेन ग्राउंड मेंटेनेंस संजय गोप, सलाहकार राजेश गोप, अमित गोप ,गगन पूर्ति, महेश्वर मछुआ, चितरंजन दास, मदन कुम्हार, विजय गोप, मुख्य अतिथि ADEE विशिष्ट अतिथि सूरजमुखी विशिष्ट अतिथि जय सिंह तिरिया, विशिष्ट अतिथि प्रमिला पूर्ति विशिष्ट अतिथि बुधराम गोप के हाथों पुरस्कार वितरण किया गया धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष बुधन सिंह जमुदा ने किया।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!