भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज अपने नाम कर ली. आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर खेला गया। बड़े अंतर से (96 रन) टीम इंडिया ने यह मैच जीत लिया.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 265 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की पारी 169 (37.1 ओवर) रन पर सिमट गई.
वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का निराश करने वाला प्रदर्शन
भारत के मिले 266 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम को पहला झटका 19 रन के स्कोर पर लगा। मोहम्मद सिराज ने शाई होप को 5 रन के स्कोर पर LBW कर वापस भेजा। दीपक चाहर ने ब्रैंडन किंग को 14 रन के स्कोर पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच करवा भारत को दूसरी कामयाबी दिलाई। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर ब्रुक्स को शून्य पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच करवाया। पिछले मैच के हीरो रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने डैरेन ब्रावो को 19 रन पर विराट कोहली के हाथों कैच करवाया। जेसन होल्डर 6 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट हुए। कप्तान पूरन 34 रन बनाकर जबकि एलन बिना खाता खोले ही आउट हो गए। ओडियन स्मिथ भी 36 रन बनाकर आउट हुए।
श्रेयस व पंत के अर्धशतक, शून्य पर आउट हुए कोहली
भारत जब बल्लेबाजी करने उतरी, तो रोहित शर्मा ने पहले ही गेंद पर अपन इरादा जाहिर कर दिया, लेकिन वह चौथे ओवर में ही 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके दो गेंद बाद ही विराट कोहली भी डक पर आउट हो गए। दोनों को अल्जारी जोसेफ ने आउट किया। शिखर धवन को ओडियन स्मिथ ने 10 रन पर आउट कर टीम इंडिया को तीसरा झटका दिया। रिषभ पंत ने 56 रन की पारी खेली और वो हेडेन वाल्श की गेंद पर कैच आउट हुए। पंत और अय्यर के बीच चौथे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी हुई।
श्रेयस अय्यर ने दिखाया अपना जलवा
सूर्यकुमार यादव सिर्फ 6 रन बनाकर फेबियन एलन की गेंद पर कैच आउट हो गए। श्रेयस अय्यर ने 80 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन हेडेन वाल्श ने उनकी पारी का अंत कर दिया। दीपक चाहर 38 रन, जबकि कुलदीप यादव 5 रन बनाकर आउट हुए। वाशिंगटन सुंदर ने 33 रन की पारी खेली और कैच आउट हुए। वेस्टइंडीज की तरफ से जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
केएल राहुल बाहर हुए जबकि धवन, श्रेयस, दीपक और कुलदीप यादव को मिला मौका
तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए। केएल राहुल, युजवेंद्रा चहल और दीपक हुडा को बाहर किया गया जबकि शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और कुलदीप यादव को अंतिम ग्यारह में मौका दिया गया है। शार्दुल ठाकुर की जगह दीपक चाहर को मौका दिया गया। धवन और श्रेयस अय्यर कोविड की वजह से पिछले दो मैचों में नहीं खेल पाए थे। भारत के खिलाफ इस वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए मेहमान टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। वेस्टइंडीज ने इस मैच के लिए अकील हुसैन को रेस्ट दिया और उनकी जगह हेडेन वाल्श को टीम में मौका मिला।
Also Read- पृथ्वी गोल है मगर कभी सोचा है कि आखिर ये पानी क्यों नहीं गिरता है?
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!