टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मुकाबला कल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से जीत लिया है। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था लेकिन इस मुकाबले के खत्म होने के कुछ ही घंटो के बाद टीम इंडिया को काफी बड़ा झटका लग गया है क्योंकि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले दूसरे वर्ल्ड कप मुकाबले से भी बाहर हो गए है। ऐसे में बीते कुछ घंटो में यह खबर सामने आ रही है टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा रातोंरात टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वॉड में बदलाव का ऐलान कर सकते है।
शुभमन गिल मौजूदा समय में डेंगू से ग्रस्त है इसी के चलते शुभमन गिल ने पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला वर्ल्ड कप मुकाबला नही खेला और अब यह न्यूज आ गई है कि वो अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड कप मुकाबले से भी बाहर हो गए है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा शुभमन गिल को वर्ल्ड कप स्क्वॉड से बाहर कर शिखर धवन को वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल करने का फैसला कर सकते है।
आईसीसी इवेंट में शानदार है शिखर धवन के आंकड़े
टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन को मिस्टर आईसीसी के नाम से भी जाना जाता है। शिखर धवन ने टीम इंडिया को साल 2013 में हुए चैंपियंस ट्रॉफी को जिताने में भी अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा साल 2015 और 2019 में हुए वर्ल्ड कप और 2017 में हुए चैंपियंस ट्रॉफी में भी शिखर ने अपने बल्ले का दम दिखाया था।
वनडे क्रिकेट में शानदार है शिखर धवन के आंकड़े
शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए अब तक 167 वनडे मुकाबले खेले है। इस दौरान धवन ने वनडे फॉर्मेट में 44.1 की औसत और 91.3 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर में 6793 रन बनाए है। इस दौरान धवन ने wanda क्रिकेट में टीम के लिए 17 शतकीय और 39 अर्धशतकीय पारी खेली है। बीते एक साल में धवन को टीम इंडिया के लिए अधिक खेलने का मौका नही मिला है ऐसे में अगर रोहित धवन को वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वॉड में शामिल करते है तो वो टीम इंडिया को 12 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बनाना चाहेंगे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!