
आज दिनांक 10th December 2021 कम्युनिटी सेंटर में वेस्ट जोन कम्युनिटी सेंटर कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया! धातकीडीह, रामदास भट्टा और सोनारी कम्युनिटी सेंटर की टीम ने Under 12,14,16 and above 16 बालक और बालिकाएं टीम ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री आनंद मेनेजस (ओलंपियन), सीनियर मैनेजर स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, टाटा स्टील उपस्थित थे ! सम्मानीय अतिथि के रूप में श्री ओम प्रकाश शर्मा( कमिटी मेंबर टाटा वर्कर्स यूनियन), समाजसेवी तथा कम्युनिटी कमिटी मेंबर श्री मेराज खान, श्री फंसी अख्तर खान, श्री समीर उजमा, मोहम्मद वहाब आदि उपस्थित थे एवं दीप प्रज्वलित कर चैंपियनशिप का विधिवत उद्घाटन किया!
अर्बन सर्विसेस की उपस्थिति
अर्बन सर्विसेस की ओर से बिरधान मरांडी, एरिया ऑफिसर अर्बन सर्विसेज ने मंच संचालन किया, श्रीमती गुरुवारी हेंब्रम, मैनेजर अर्बन सर्विसेज ने स्वागत भाषण किया एवं श्री दिनेश कुमार दुबे, एरिया ऑफिसर, अर्बन सर्विसेज ने धन्यवाद ज्ञापन किया!
श्री अभिषेक कश्यप, मैनेजर अरुण सर्विसेज, श्री विपुल कुमार, श्री नवीन चंद्र दास, श्री चंद्रशेखर मुर्मू आदि ऑफिसर उपस्थित थे!
झारखण्ड कराटे एसोसिएशन को उपस्थिति
झारखंड कराटे एसोसिएशन के सेक्रेटरी श्री एल नागेश्वर राव तथा सेंसाई साराजू राम( कराटे कोच) एवं कराटे एसोसिएशन के टेक्निकल ऑफिशियल उपस्थित होकर चैंपियनशिप को सफल बनाने में अर्बन सर्विसेस को मदद किया!
इस प्रोग्राम को सफल बनाने में श्री बिरधान मरांडी, एरिया ऑफिसर, अर्बन सर्विसेज, टाटा स्टील के अलावा श्रीमती मंजू देवी, श्री राजेश्वर मंडल, श्री संजय जयसवाल, श्री तुरंत पूर्ति, श्रीमती तिलोत्तमा राजहंस का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Article by- Nishat Khatoon

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!