जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में कबड्डी एवं अन्य खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में वार्षिक खेलकूद कैलेन्डर के अनुसार खेलकूद का आयोजन किया गया। कुलपति डॉ.अंजिला गुप्ता ने बताया कि “यूनिवर्सिटी बनने के तुरंत बाद यहां की छात्राओं को स्पोर्ट्स में आगे बढ़ने का अवसर मिले इसके लिए स्पोर्ट्स एंड कल्चरल कमिटी बनाई गई। यह सभी जानते हैं कि झारखंड की छात्राएं खेलकूद गतिविधियों में इतनी सक्षम हैं कि कई प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करती हैं। ऐसे में यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स कैलेंडर के तहत हो रही खेलकूद प्रतियोगिताएं वहां पहुंचने की महत्वपूर्ण सीढ़ी साबित हो सकती है। सभी प्रतियोगिताओं को समाहित करनेवाले अच्छे स्पोर्ट्स कैलेंडर के साथ बेहतर आयोजन हेतु भी कमिटी को बधाई देती हूं।”
विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में कुल 8 टीमें सम्मिलित हुईं
विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में यूनीवर्सिटी टीम के गठन के लिए स्नातक एवं स्नातकोत्तर को मिलाकर कुल 8 टीमें सम्मिलित हुईं । टीम के चयन के लिए खेल विशेषज्ञ श्री जगदीश कुमार एवं श्री सुखदेव सिंह शामिल हुए। शतरंज, बैडमिंटन सिंगल डबल एवं कबड्डी की टीम बन चुकी है । इनके चयन में क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष डॉ० सनातन दीप, सदस्यगण सुश्री आर. तेजा, श्रीमती शान्ति मुक्ति बारला एवं श्री प्रभात कुमार की विशेष भूमिका रही।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!