टीम 19 की रात को आजाद हिंद एक्सप्रेस से टाटा नगर रेलवे स्टेशन से पुणे, महाराष्ट्र के लिए प्रस्थान करेगी
महाराष्ट्र टेनिस वालीबॉल संघ एवं टेनिस वालीबॉल फेडेरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा 25वीं राष्ट्रीय सब जूनियर अंडर 16 आयु वर्ग एवं जूनियर – 18 आयु वर्ग बालक/बालिका टेनिस वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 24 अक्टूबर तक शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बेलेवाड़ी, पुणे महाराष्ट्र में आयोजित हो रहीं हैं, जिसमें झारखंड राज्य सब जूनियर आयु वर्ग में बालक एवं जूनियर आयु वर्ग बालक/बालिका टीम भाग लेगी, जिसकी घोषणा आज 17 अक्तूबर को टेनिस वालीबॉल एसोसिएशन ऑफ झारखंड के द्वारा की गई।
घोषित खिलाड़ियों की सूची
सब जूनियर बालक वर्ग
अंशु प्रसाद ( कप्तान), रीहन कुमार, आदर्श कुमार तिवारी,सनी राज, आदित्य कुमार सिंह, शिव शम्भू उपाध्याय, मिक्सड डबल्स में प्रिंस कुमार, कोच सृजल कुमार सिंह शामिल है।
जूनियर बालक वर्ग
रौनक कुमार (कप्तान), अभिजीत विश्वास, आशीष राज, प्रिंस कुमार, विवेक कुमार, शिवम मिश्रा, मिक्सड डबल्स में आयुष कुमार, कोच श्वेत सिंह शामिल हैं।
जूनियर बालिका वर्ग
दीक्षा राज (कप्तान), प्रीती कुमारी, मुस्कान कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, स्नेहा विश्वकर्मा,हर्षिता भारद्वाज, स्मृति साव मिक्सड डबल्स में स्नेहा कुमारी, कोच दीपक कुमार शामिल हैं।
झारखंड टेनिस वालीबॉल टीम 19/10/2023 रात को आजाद हिंद एक्सप्रेस टाटा नगर रेलवे स्टेशन से पुणे, महाराष्ट्र के लिए कोच दीपक कुमार की अगुवाई में प्रस्थान करेगी। यह जानकारी टेनिस वालीबॉल एसोसिएशन ऑफ झारखंड के ब्रजेश प्रसाद ने दी ।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली जीत से किया वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में उलटफेर
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!