टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता
पहले दिन अंडर-14 आयु वर्ग के बालक वर्ग की प्रतिस्पर्धाएं
अंडर-17 बालक वर्ग का मुकाबाला शनिवार को सुबह 9 बजे से
पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग और जिला प्रशासन, पूर्वी सिंहभूम के संयुक्त तत्वावधान में पूर्वाहन 9 बजे से जमशेदपुर के टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-14 आयु वर्ग के बालक वर्ग में जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2022 का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न प्रखंडों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । इस प्रतियोगिता में काफी रोचक मुकाबले देखने को मिले। कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी अविनेश त्रिपाठी ने खिलाड़ियों से परिचय के उपरांत किक- शॉट लगाकर किया ।
उपविजेता टीम रही जमशेदपुर प्रखंड का उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भीतरडाड़ी
पहले दिन के फाइनल मैच का मुकाबला उत्क्रमित मध्य विद्यालय भीतरगाड़ी जमशेदपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय -भीतरगाड़ी बनाम मुसाबनी प्रखंड के उत्क्रमित हाई स्कूल- बेनासोल के बीच खिताबी जंग हुआ। इस महत्वपूर्ण एवं रोमांचकारी मुकाबले में उत्क्रमित हाई स्कूल- बेनासोल ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय – भीतरडाड़ी, जमशेदपुर प्रखंड को टाई ब्रेकर में 1 – 0 गोल से पराजित कर सुब्रतो कप प्रतियोगिता का जिला चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया । वही उपविजेता टीम रही जमशेदपुर प्रखंड का उत्क्रमित मध्य विद्यालय भीतरडाड़ी।
जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन के खेल को सफलतापूर्वक पूरा करने में खेल शिक्षकों एवं विभागीय लोगों का विशेष सहयोग रहा , जिसमें मुख्य रुप से नवीन कुमार , ऋषिकेश बारिक, अजय कुमार , श्याम कुमार खेल प्रशिक्षिका पूनम राय, सुप्रभा पंडा, संजय कुमार, संकुल सेवक संजय कुमार, वीर प्रताप मुर्मू, मझिया सोरेन, डब्लू रहमान, मोना सरदार, अमरनाथ शर्मा, शशिकांत सिंह आदि प्रतियोगिता स्थल पर उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन दिनांक 23 जुलाई शनिवार को पूर्वाहन 9:00 बजे से अंडर-17 बालक वर्ग का जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल का मैच खेला जाएगा, जिसमें जिला के सभी प्रखंडों के विजेता टीम भाग ले रही हैं।
पोटका: टांगराईन उत्क्रमित मध्य विद्यालय में किशोरी व महिला स्वास्थ्य पर कार्यशाला आयोजित
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!