
जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में आज से झारखंड बनाम गोवा रणजी ट्रॉफी की मैच की शुरुआत हुई है । आज पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है पहले दिन के खेल समाप्ति पर झारखंड का स्कोर 276 रन 4 विकेट के नुकसान पर है। सौरभ तिवारी 65 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर टिके हुए हैं वहीं गोवा के तरफ से सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी इस मैच में खेल रहे उन्होंने आज 15 ओवर गेंदबाजी की लेकिन एक भी विकेट मिलने में उन्हें सफलता नहीं मिली है।
20 दिसंबर से रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन का आगाज हो चूका है. दरअसल, पिछले दो सालों से कोविड-19 के कारण यह टूर्नामेंट नहीं खेला गया है. बीसीसीआई के मुताबिक, रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन में कुल 135 मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 20 फरवरी 2023 को खेला जाएगा. रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन में कुल 32 टीमें खेलेंगी. सभी टीमों को अलग-अलग पांच ग्रुपों में बांटा गया है. सभी ग्रुप की टॉप-2 टीमें अगले राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!