बच्चों के खेल-कूद के लिए यहां मैदान उपलब्ध नहीं है
विद्यापतिनगर ट्रांसपोर्ट मैदान में इंडोर स्टेडियम बनाने को लेकर खेल विभाग के अधिकारी को मंगलवार को एक ज्ञापन सौंपा गया. इस मसले पर विद्यापति नगर लोहरा बस्ती वासियों एवं बागुनहातु, सिदगोड़ा, बारीडीह, बिरसानगर, टेल्को, बर्मामाइंस, गोलमुरी, केबुल टाउन, एग्रिको, भालूबासा, भुइयांडीह क्षेत्र वासियों का यह कहना है कि आज तक इस इलाके में बच्चों के खेलकूद के लिए मैदान उपलब्ध नहीं कराया गया है. बच्चों को जेआरडी टाटा कॉम्प्लेक्स जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और राष्ट्रीय स्तर के खेल के लिए भी दिक्कत होती है. अगर यहां विद्यापति नगर ट्रांसपोर्ट मैदान में खाली पड़ी जमीन पर इंडोर स्टेडियम बना दिया जाए, तो बस्ती के लोगों को उतनी दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
यहां सभी बच्चे खेल-कूद में आगे हैं
ज्ञापन में कहा गया है कि यहां सभी बच्चे खेल-कूद में आगे हैं. उनके आगे बढ़ाने के लिए भविष्य का रास्ता मिल जाएगा. ज्ञापन में हस्ताक्षर करने वालों में प्रहलाद लोहरा (आर्चरी कोच), अनुपम सिंह, सुशील श्रीवास्तव, लखविंदर कुईरी, आजाद लोहरा, मनोज लोहरा, अनिल गोराई, भोला लोहरा, षष्टी लोहरा, अभिषेक कुमार, रोमी सिंह, धीरेन गोराई, बलदेव सिंह, गीता नाग, नरसिंह लोहरा, छूटूधन लोहरा, पिंकी कुमारी, मंजू देवी, सुमित देवी, पूरी देवी, बुद्धेश्वर लोहार, सोमवारी देवी, सुभाष लोहरा, इंद्रजीत लोहरा, राजेश लोहरा, राहुल ना,ग अमित लोहरा, जीतू लोहरा, सोहन लोहरा, सुबोध रजक, सोमचांद गोराई, मोहित कुमार, संगीता देवी, टिंकू सिंह, रामचंद्र यादव, गणेश गोराई, ओम प्रकाश सिंह, कुंता देवी, बिहुला देवी, पात्रो, लक्ष्मी देवी, मंगला देवी, सोमवारी देवी, पालटू लोहरा, शिवम लोहरा, राजेश गोराई आदि शामिल हैं.अधिकारी ने इस पर कार्यवाही का आश्वासन दिया.
Sports: जमशेदपुर के अनंत राणा बने ‘Iron Man’, 5.27 घंटे में पूरी की स्वीमिंग, साइकिलिंग व रनिंग
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!