
ट्रेनर दीपक लक्ष्मी के नेतृत्व में तीन दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का समापन
02 से 04 मई तक गोपाबंधु स्टेडियम, परादीप पोर्ट, जगतसिंहपुर, ओडिशा में आयोजित 26 वीं राष्ट्रीय मिनी एवं यूथ बालक/बालिका टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए आज टेनिस वॉलीबॉल संघ झारखंड के द्वारा झारखंड मिनी एवं यूथ बालक बालिका टीम की घोषणा की गई जो झारखंड राज्य टेनिस वॉलीबॉल टीम का प्रतिनिधत्व करेंगे। टीम इस प्रकार है:–
यूथ बालक टीम
करण कुमार मालाकार( कप्तान) प्रियांशु कुमार सिंह(उपकप्तान), शुभम कुमार, अंकित कुमार तिवारी, सागर कुमार, विवेक कुमार
कोच:– दीपक कुमार, मैनेजर:–अमित
यूथ बालिका टीम
दीक्षा राज (कप्तान), मुस्कान वर्मा(उपकप्तान), स्मृति साव, तनुश्री गोराई, प्रिया कुमारी, लक्ष्मी कुमारी
यूथ मिक्सड डबल
अंशु प्रसाद, आकृति कुमारी
कोच:– लक्ष्मी दीपक, मैनेजर:–अमित
मिनी बालक टीम
अनुज तिवारी (कप्तान), आदित्य तिवारी, रूद्र वर्मा, आयुष महतो
कोच:· दीपक कुमार, मैनेजर:–अमित
मिनी बालिका टीम
तृप्ति मिंज(कप्तान), श्रुति सुंडी(उपकप्तान), नीतिका लाकरा, पार्वती कुमारी, तपस्या कुमारी, बी. एम. टी. गोराई
मिनी मिक्सड डबल
लक्ष्मण गगराई, गुरुबारी कुजूर
कोच:– गोमिया सुंडी, मैनेजर:–अमित
टीम 01 मई को टाटा नगर रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेगी l
यह जानकारी संयुक्त रूप से पूर्वी सिंह जिला सचिव अरशद अली, सरायकेला सचिव दीपक कुमार तथा टेनिस वॉलीबॉल झारखंड के महासचिव ब्रजेश गुप्ता ने दी।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!