
28 जुलाई को जमशेदपुर फुटबॉल क्लब एवं असम राईफल्स फुटबॉल टीम के बीच खेला जाएगा उद्घाटन मैच
पूर्वी सिंहभूम जिले की मेजबानी में जमशेदपुर में 133वां इंडियन ऑयल डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रूप डी का मैच 28 जुलाई से शुरू हो रहा है। जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 28 जुलाई से 23 अगस्त तक सभी मैच खेले जाएंगे । टूर्नामेंट के सुचारू आयोजन को लेकर की गई तैयारियों का निरीक्षण जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल द्वारा किया गया। इस अवसर पर भारतीय सेना के कर्नल मानस कुंडू, मेजर मोहित जैन, उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, ग्रामीण सह सिटी एसपी ऋषभ गर्ग समेत जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान जिले के वरीय पदाधिकारियों ने स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था, खेल प्रेमियों की सुविधा, पार्किंग आदि तमाम मुद्दों की समीक्षा कर आयोजन समिति एवं संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
देश के चार शहरों में यह टूर्नामेंट खेला जा रहा है
देश के चार शहरों में यह टूर्नामेंट खेला जा रहा है, जिसमें जमशेदपुर को भी मेजबानी का अवसर मिला है। कुल 24 टीमें इस टूर्नामेंट में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगी। ग्रुप टॉपर और दो सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें कोलकाता के अलावा कोकराझार और जमशेदपुर में होने वाले क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएंगी। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की सभी टीमों के साथ-साथ आई-लीग और सर्विसेज की कुछ रोमांचक टीमों के साथ, यह इंडियन ऑयल डूरंड कप के पूरी तरह तैयार है।
Sports News : जेएसए लीग ए डिवीजन में जमशेदपुर फुटबॉल अकादमी ने सरना डॉट कॉम एफसी को 4-0 से हराया

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!