मुख्य अतिथि उपायुक्त अनन्य मित्तल ने सभी को किया प्रोत्साहित
CII ने सभी के बीच स्वास्थ्य और फिटनेस को प्रोत्साहित करने के लिए जमशेदपुर में CII झारखंड बैडमिंटन टूर्नामेंट 2024 के पहले संस्करण का आयोजन किया। CII झारखंड ने न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए बल्कि कल्याण और सामुदायिक जुड़ाव की संस्कृति को बढ़ावा देने और सभी को एक साथ आने और सौहार्द की भावना से प्रतिस्पर्धा करने के लिए इन अवसरों का निर्माण करने के लिए टूर्नामेंट का आयोजन किया था। यह बैडमिंटन टूर्नामेंट सिर्फ एक खेल आयोजन से कहीं अधिक था; यह स्वास्थ्य, कल्याण और सभी को एकजुट करने वाले समुदाय की मजबूत भावना का उत्सव था।
इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
मुख्य अतिथि उपायुक्त अनन्य मित्तल ने सभी को प्रोत्साहित करते हुए सच्ची खेल भावना के साथ कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उपस्थित प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों में रणजोत सिंह, अध्यक्ष, सीआईआई झारखंड राज्य परिषद और प्रबंध निदेशक, एमडेट जमशेदपुर प्राइवेट लिमिटेड नीरज कुमार सिन्हा, संयोजक, सीआईआई झारखंड सुरक्षा पैनल और प्रमुख – सुरक्षा, टाटा स्टील लिमिटेड; श्री प्रतीक अग्रवाल, संयोजक, सीआईआई झारखंड खेल और स्वास्थ्य टास्क फोर्स और पार्टनर, नरशिंग एलाइड जेवी और रुषभ मेहता, सह-संयोजक, सीआईआई झारखंड खेल और स्वास्थ्य टास्क फोर्स और पार्टनर, प्रोमिस इंडस्ट्रीज शामिल रहे।
श्रेणी और विजेता
पुरुष युगल (विजेता) – बसंत और शुभम
पुरुष युगल (प्रथम उपविजेता) – दानिश और गुरनाम
पुरुष युगल (द्वितीय उपविजेता) – अमित और विशाल
मिश्रित युगल (विजेता) – एरियाना पारीख और प्रत्युष राठौर
मिश्रित युगल (उपविजेता) – प्रभजोत कौर और गुरनाम
महिला युगल (विजेता) – जसरीन कौर और जालपा पारीख
महिला युगल (उपविजेता) – प्रभजोत कौर और गुरनाम
यह आयोजन खेल प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन अवसर साबित हुआ, जिन्होंने अपने कौशल का प्रदर्शन किया, कुछ दोस्ताना प्रतिस्पर्धा का आनंद लिया और साथी बैडमिंटन प्रेमियों के साथ नेटवर्क के अवसर प्राप्त किए।
Jamshedpur : विद्यापतिनगर ट्रांसपोर्ट मैदान में स्टेडियम बनाने को ज्ञापन
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!