आगामी 14 दिसंबर से जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत केबल मैदान में भोजपुरी नवचेतना मंच के द्वारा भोजपुरिया क्रिकेट लीग के चौथे सीजन का रंगारंग आगाज होने जा रहा है। भोजपुरी नवचेतना मंच के संस्थापक अध्यक्ष भोजपुरिया क्रिकेट लीग के आयोजनकर्ता श्री अप्पू तिवारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आगामी 14 दिसंबर से भोजपुरिया क्रिकेट लीग के चौथे सीजन का आगाज हो रहा। जिसमें प्रवेश शुल्क 4000 रुपया रखा गया है। इस लीग में 32 टीमों का इंट्री लिया जाएगा, जिसका अंतिम तारीख 10 दिसंबर तक निर्धारित किया गया है।
विजेता टीम को 70,000 हजार नगद और ट्रॉफी
श्री अप्पू तिवारी ने बताया कि इस आयोजन में हमेशा बदलाव होता है और इस बार का बदलाव और रोचक है आयोजनकर्ता ने निर्णय लिया है कि एक टीम में सिर्फ 3 खिलाड़ी ही जमशेदपुर के बाहर के खेल सकते हैं। उससे ज्यादा कोई अतिरिक्त खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेंगे, टूर्नामेंट में विजेता टीम को 70,000 हजार नगद और ट्रॉफी के साथ नवाजा जाएगा। वहीं उपविजेता टीम को 35000 नगद और ट्रॉफी के साथ नवाजा जाएगा। इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज को 2100 रुपए, फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच को 1100 रुपए, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट फिल्डर को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
सेमीफाइनल और फाइनल मैच में लाइव दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। इसके अलावा हिंदी – इंग्लिश भाषा के साथ भोजपुरी में कमेंट्री भी सभी दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहेगा, टूर्नामेंट में पारदर्शिता के मामले में अबतक का अव्वल रहा भोजपुरिया क्रिकेट लीग इस बार भी निष्पक्ष टूर्नामेंट कराने का संकल्प लेकर तैयारी कर लिया गया है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!