इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) का आगाज 07 अक्टूबर से हो रहा है। दो साल के बाद दर्शक मैदान पर मैच का मजा ले सकेंगे। कोच्चि में आइएसएल का भव्य उद्घाटन होगा। इसी दिन तीन बार की उपविजेता रही केरला ब्लास्टर्स का मुकाबला ईस्ट बंगाल से होगा।
नौ अक्टूबर को आइएसल चैंपियन हैदराबाद एफसी खिताब की रक्षा के लिए पूर्व चैंपियन मुंबई सिटी एफसी से भिड़ेगी। वहीं 11 अक्टूबर को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में जमशेदपुर एफसी का मुकाबला ओडिशा एफसी से होगा। तो आइएसएल का आनंद लेने को आप भी हो जाए तैयार…
ISL 2022-23 -एक नजर
- 127 कुल मैच खेले जाएंगे आइएसएल में
- मार्च 2023 में प्ले-ऑफ, सेमीफाइनल और फाइनल होने से पहले सीजन का अंतिम मैच 23-26 फरवरी, 2023 को खेला जाएगा।
- प्ले आफ के नियम में बदलाव हुआ है। शीर्ष दो टीमें सीधे सेमीफाइनल में पहुचेगी, जबकि तीसरे व छठे स्थान पर रहने वाली टीमें चौथे व पांचवें स्थान की टीमों से भिड़ेगी।
- केरला ब्लास्टर्स तीसरी बार उपविजेता का खिताब जीत कीर्तिमान बनाया है।
- प्रत्येक क्लब 20 मैच खेलेंगे। 10 घर में तथा 10 घर से बाहर
- 26 फरवरी को लीग चरण खत्म हो जाएगा
- 03 साल के बाद स्टेडियम में दर्शक जुटेंगे
ISL में जमशेदपुर एफसी के मैच
- 11 अक्टूबर-जमशेदपुर एफसी बनाम ओडिशा एफसी
- 30 अक्टूबर-जमशेदपुर एफसी बनाम नार्थ ईस्ट यूनाइटेड
- 12 नवंबर-जमशेदपुर एफसी बनाम हैदराबाद एफसी
- 27 नवंबर-जमशेदपुर एफसी बनाम ईस्ट बंगाल
- 04 दिसंबर-जमशेदपुर एफसी बनाम केरला ब्लास्टर्स एफसी
- 22 दिसंबर-जमशेदपुर एफसी बनाम एफसी गोवा
- 07 जनवरी-जमशेदपुर एफसी बनाम चेन्नईयन एफसी
- 21 जनवरी-जमशेदपुर एफसी बनाम बेंगलुरु एफसी
- 27 जनवरी-जमशेदपुर एफसी बनाम मुंबई सिटी एफसी
- 09 फरवरी जमशेदपुर एफसी बनाम मोहन बागान
जमशेदपुर से बाहर मैच
- 22 अक्टूबर-मुंबई सिटी एफसी बनाम जमशेदपुर एफसी
- 03 नवंबर-एफसी गोवा बनाम जमशेदपुर एफसी
- 19 नवंबर-चेन्नईयन एफसी बनाम जमशेदपुर एफसी
- 08 दिसंबर-मोहन बागान बाम जमशेदपुर एफसी
- 17 दिसंबर-एफसी गोवा बनाम जमशेदपुर एफसी
- 03 जनवरी-केरला ब्लास्टर्स बनाम जमशेदपुर एफसी
- 13 जनवरी -ईस्ट बंगाल बनाम जमशेदपुर एफसी
- 04 फरवरी-नार्थ ईस्ट यूनाइडेट बनाम जमशेदपुर एफसी
- 18 फरवरी-हैदराबाद एफसी बनाम जमशेदपुर एफसी
- 25 फरवरी-ओडिशा एफसी बनाम जमशेदपुर एफसी
- 07 अक्टूबर को होगा सीजन की शुरुआत
- 09 अक्टूबर को गत चैंपियन हैदराबाद का होगा पहला मुकाबला
- 11 अक्टूबर को आइएसएल शील्ड चैंपियन पहला मैच खेलेगा
- 19 अक्टूबर व 25 फरवरी को होगा कोलकाता डर्बी
ISL की टीमें व स्टेडियम
- जमशेदपुर एफसी – जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
- एटीके मोहन बागान -साल्ट लेक स्टेडियम, कोलकाता
- बेंगलुरु-श्री कांतीरवा स्टेडियम, बेंगलुरु
- चेन्नई-जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, चेन्नई
- बंगाल-साल्ट लेक स्टेडियम, कोलकाता
- एफसी गोवा-जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, मडगांव
- हैदराबाद-जीएमसी बालयोगी एथलेटिक स्टेडियम, हैदराबाद
- केरल ब्लास्टर्स-जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, कोच्चि
- मुंबई सिटी-मुंबई फुटबॉल एरिना, मुंबई
- नार्थईस्ट यूनाइटेड -इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम, गुवाहाटी
- ओडिशा-कलिंग स्टेडियम, भुवनेश्वर
Advertisements
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!