वर्त्तमान एशिया कप टीम की भी यह पहली हार
एशिया कप में भारतीय महिला टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 13 रन से शिकस्त मिली। वर्त्तमान एशिया कप टीम की भी यह पहली हार है। टीम को अपने पिछले तीनों मैच में जीत हासिल हुई थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 137 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम 19.4 ओवर में सभी विकेट खोकर महज़ 124 रन ही बना सकी।
पाकिस्तान की ओर से निदा डार ने सर्वाधिक नाबाद 56 रन बनाए। उन्होंने 37 गेंदें खेली और एक छक्का और पांच इस दौरान लगाए। इसके अलावा कप्तान बिस्माह मारूफ ने भी टीम को 32 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, जबकि पूजा वस्त्राकर ने 2 विकेट हासिल किए और रेणुका सिंह एक विकेट लेने में सफल रही।
भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा
कुल मिलकर यह कहा जा सकता है कि आज अपनी टीम के लिए भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। शुरुआत तो अच्छी मिली थी, लेकिन फिर बल्लेबाज़ लगातार अपने विकेट गंवाते चले गए। हालाँकि ऋचा घोष ने अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी के जौहर दिखाते हुए महज़ 13 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली। ऋचा ने अपनी छोटी से पारी में एक चौका और तीन छक्के लगाए। दयालन हेमलता का 20, स्मृति मंधाना 17, दीप्ति शर्मा 12, सब्बिनेनी मेघना 15 और कप्तान हरमनप्रीत कौर 12 रनों का योगदान रहा। उधर पाकिस्तान की टीम की ओर से नशरा संधू ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके।
एशिया कप इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय महिला टीम की टी20 में यह पहली हार है, जबकि कुल तीसरी हार है। इससे पहले दोनों हार टी20 वर्ल्ड कप में मिली थी। 2012 में श्रीलंका के गॉल और 2016 में दिल्ली में हार मिली थी।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!