क्रिकेट को लेकर भारत में काफी क्रेज़ है | इसी बीच फैन्स को जब ये पता चलता है कि उनका चहेता क्रिकेटर अब आगे नहीं खेलने वाला है तो बहुत दुःख होता है | आपको बता दूं कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंत ने क्रिकेट जगत से संन्केयास ले लिया है | 2005 में भारतीय क्रिकेट में अपनी जगह बनाने वाले केरल के इस तेज गेंदबाज ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में अपना आखिरी मैच खेला था|
श्रीसंत ने ट्वीट कर दी जानकारी
39 साल के श्रीसंत ने बुधवार 9 मार्च को ट्वीट कर अपने फैसले के बारे में लोगोंको बताया | उन्होंने कहा कि उनके लिए ये बेहद मुश्किल फैसला था और भले ही इससे उन्हें ज्यादा खुशी नहीं मिलने वाली, लेकिन आने वाली पीढ़ी की खातिर उन्होंने ये कदम उठाने का फैसला किया है|
तेज़ गेंदबाज़ और रफ़्तार से किया सबको कायल
श्रीसंत अपनी तेज रफ्तार और चौंकाने वाली उछाल भरी गेंदों के कारण विवादों में रहे हैं | उन्होंने भारत के लिए 2005 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी | वो 5 साल तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे| उन्होंने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 90 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले| इसके अलावा श्रीसंत 2007 के टी-20 विश्व कप और 2011 के वनडे विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भिर्हे हैं | साथ ही वो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का भी अहम हिस्सा थे |
ये भी पढ़ें : यूक्रेन को नहीं चाहिए NATO की सदस्यता: जेलेंस्की का बड़ा ऐलान
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!