रांची के जेएससीए स्टेडियम में 9 अक्टूबर को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का जलवा देखने को मिलेगा. भारत दौरे पर दक्षिण अफ्रीका की टीम रांची के जेएससीए स्टेडियम में 9 अक्टूबर को सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेलेगी. पहला वनडे मैच 6 अक्टूबर को लखनऊ में, जबकि सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा.
9 अक्टूबर के मैच को लेकर रांची के जेएससीए स्टेडियम में तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. शुक्रवार को जेएससीए की ओर से जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति में टिकट को लेकर तमाम जानकारी साझा की गई. 9 अक्टूबर को होने वाले मैच को लेकर टिकट की बिक्री 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक 3 दिनों तक होगी. सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक जेएससीए के काउंटर में टिकट की बिक्री की जाएगी. हालांकि दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक लंच टाइम के दौरान काउंटर बंद रहेगा.
जेएससीए की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक टिकट काउंटर से क्रिकेट फैंस मैक्सिमम तीन टिकट खरीद सकेंगे. हालांकि टिकट खरीदने के दौरान उन्हें अपना आधार नंबर अपने साथ रखना होगा. क्रिकेट फैंस अपनी टिकट www.insider.in. पर भी बुक कर सकते हैं.
TICKET PRICE
- WING – ALower Tier Rs.1400.00Upper Tier Rs.1100.00
- ” – BLower Tier Rs.1900.00Upper Tier Rs.1500.00
- ” – CLower Tier Rs.1400.00Upper Tier Rs.1100.00
- ” – DLower Tier Rs.1800.00Spice Box Rs.1700.00
AMITABH CHOUDHARY PAVILION (North Pavilion)
Premium Terrace Rs.2000.00President’s Enclosure Rs.10000.00 (with Hospitality) Hospitality Box Rs.5500.00 (with Hospitality)Corporate Box Rs.4500.00 (with Hospitality)Corporate Lounge Rs.8000.00 (with Hospitality)
M.S. DHONI PAVILION (South Pavilion)Luxury Parlor (East) Rs.6000.00 (with Hospitality)
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!