चेन्नई। विश्व कप क्रिकेट में भारत ने धमाकेदार जीत दर्ज की है। चेन्नई के चेपक स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 6 विकेट हरा दिया है। सिर्फ 2 रन पर तीन विकेट गंवा देने वाली टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली और केएल राहुल ने चमत्कारिक बल्लेबाजी की। दोनों ने ना सिर्फ पार्टी को मुसीबत से बाहर निकाला, बल्कि जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। राहुल ने छक्के के साथ विश्व कप में टीम इंडिया के मिशन की शुरुआत जीत के साथ करायी।
विराट कोहली जहां 85 रन बनाकर आउट हुए, वहीं केएल राहुल 97 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय टीम ने 41.2 ओवर में 201 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। इससे पहले 200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। विश्व कप में डेब्यू करने वाले इशान किशन पहली ही गेंद पर आउट हुए। रोहित शर्मा भी खाता नहीं खोल पाये। उसके बाद आये श्रेयस अय्यर भी शुन्य पर चलते बने। तीनो बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। 2 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया की स्थिति नाजुक थी। ऐसे में विराट कोहली और केएल राहुल ने मोर्चा संभाला और फिर ऑस्ट्रेलिया को मौका नहीं दिया। दोनों ने 164 रनों रनों की साझेदारी की। इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।
इससे पहले विश्व कप क्रिकेट में भारत को जीत के लिए 200 रनों का टारगेट मिला था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली ऑस्ट्रेलियाई पारी 199 रनों पर ढेर हो गयी। टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 49.3 ओवर में 199 रन पर ऑलआउट कर दिया है। रविवार को चेन्नई के चेपॉक मैदान पर भारतीय स्पिनर्स का बोलबाला रहा। रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन ने मिलकर 6 कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
भारतीय गेंदबाजों ने आज जबरदस्त प्रदर्शन किया। रविंद्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी की, सिर्फ 28 रन देकर जाडेजा ने 3 बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं जसप्रीत बुमराह ने 35 रन पर दो व कुलदीप यादव ने 42 रन देकर 2 विकेट हासिल किये। मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांडया, आर अश्विन ने 1-1 खिलाड़ियों को आउट किया।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं बना रहा। स्मिथ ने सर्वाधिक 46 और डेविड वार्नर ने 41 रनों की पारी खेली। वहीं मार्कस ने 27, मिशेल स्टार्क ने 28 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया टीम से ओपनर डेविड वॉर्नर ने 41 रन और स्टीव स्मिथ ने 46 रन बनाए। भारतीय टीम से रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए। कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिले। जबकि रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट मिला।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!