उपायुक्त ने ‘ट्रॉफी टूर’ को लेकर XLRI स्थित कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
भारतीय सेना के पदाधिकारी व जिला प्रशासन के पदाधिकारी रहे मौजूद
बहुप्रतिष्ठित डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप डी के मैच 28 जुलाई से जमशेदपुर में खेला जाएगा। 19 जुलाई को शहर में ‘ट्रॉफी टूर’ प्रस्तावित है जो XLRI परिसर से शुरू होकर शहर के अलग-अलग स्थानों में जाएगा। ट्रॉफी टूर का शुभारंभ कार्यक्रम को लेकर XLRI स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा किया गया। मौके पर भारतीय सेना के कर्नल मानस कुंडू, मेजर मोहित जैन, जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय, एसडीएम (धालभूम) पारूल सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, जिला खेल पदाधिकारी अविनेश त्रिपाठी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप डी का मैच 28 जुलाई से 24 अगस्त तक जेआरडी स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा। उद्घाटन समारोह जेआरडी स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में 28 जुलाई को होगा। ग्रूप डी में जमशेदपुर एफसी, चेन्नयियन एफसी, बांग्लादेश आर्म्ड फोर्स और इंडियन आर्मी की टीमें शामिल है । टूर्नामेंट के अन्य ग्रूप के मैच कोलकाता, शिलॉन्ग एवं कोकराझार में खेले जाएंगे।
आवश्यक बिदुंओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश
निरीक्षण के दौरान जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा ट्रॉफी टूर एवं उद्घाटन समारोह समेत पूरे टूर्नामेंट के दौरान गणमान्य अतिथियों के आगमन को लेकर विधि व्यवस्था संधारण, खिलाड़ियों का आवासन, सुगम यातायात व्यवस्था, सफल आयोजन तथा अन्य आवश्यक बिदुंओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । उन्होने कहा कि जमशेदपुर के लिए गौरव का अवसर है जहां जिले के खेल प्रेमियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतिभाओं को खेलते देखने का मौका मिलेगा । जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा है, जिससे खिलाड़ी, खेल प्रेमी और यहां आने वाले सभी गणमान्य सुनहरी यादें लेकर वापस लौटें।
Jamshedpur : विद्यापतिनगर ट्रांसपोर्ट मैदान में स्टेडियम बनाने को ज्ञापन
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!