अफगानिस्तान से मिले 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब हो गई है. ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी इस मैच में लड़खड़ा गई है और टीम ने 91 के स्कोर पर अपना सातवां विकेट गंवा दिया है. हालांकि, इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला. मैक्सवेल अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब 110 से कम रनों की जरुरत है.
ऑस्ट्रेलिया को मैच में ट्रेविस हेड के रूप में पहला झटका लगा. ट्रेविस हेड खाता भी नहीं खोल पाए. टीम को मिचेल मार्श के रूप में दूसरा झटका लगा. वार्नर 18 रन बनाकर आउट हुए. जोश इंग्लिश खाता भी नहीं खोल पाए. जबकि टीम को पांचवां झटका मार्नस लाबुशेन के रूप में लगा. लाबुशेन 14 रन बनाकर आउट हुए. टीम ने स्टोइनिस के रूप में छठा विकेट गंवाया.
अफगानिस्तान ने जारी आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 39वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 291 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 292 रनों का लक्ष्य दिया. अफगानिस्तान के लिए इस मैच में इब्राहिम जादरान ने नाबाद 129 रन बनाए तो राशिद खान ने आखिरी में 18 गेंदों में तूफानी अंदाज में 35 रनों की पारी खेली.
मुंबई के वानखेड़े में हो रहे इस मैच में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया.अफगानिस्तान के लिए यह मैच काफी अहम है. बता दें कि अफगानिस्तान यदि दो मैच जीतने में सफल रहा तो फिर सेमीफाइनल में पहंच जाएगा. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया आज हर हाल में मैच जीतने की कोशिश करेगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल के दहलीज पर खड़ी है.
ऑस्ट्रेलिया XI (AustraliaXI)
ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
अफगानिस्तान प्लेइंग XI
रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!