
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑल राउंडर्स में शुमार ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को छोड़कर किसी दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज को वर्ल्ड का नंबर 1 गेंदबाज बताया है। मैक्सी ने हाल ही में एक पॉडकास्ट पर बताया कि कौन है भारत का सबसे बेस्ट गेंदबाज। तो आइए जानते हैं कि आखिर वो खिलाड़ी कौन है जो ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के अनुसार सबसे बेस्ट है।
ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज ऑल राउंडर्स में शुमार हैं और शायद ही मौजूदा समय में कोई दूसरा ऑल राउंडर उनके इतनी काबिलियत रखता हो। मैक्सवेल सिर्फ एक शानदार खिलाड़ी ही नहीं बल्कि एक शानदार व्यक्तित्व वाले इंसान हैं, जो अपने से पहले दूसरे की तारीफ करते हैं। मैक्सवेल ने हाल ही में एक पॉडकास्ट पर बताया की मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) सबसे घातक गेंदबाज हैं।
मोहम्मद शमी को बताया बेस्ट
ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान बात करते हुए कहा कि मोहम्मद शमी की सीम पोज़ीशन दुनिया की सबसे सीधी चीज है। इसके साथ ही मैक्सवेल ने उनके लेट स्विंग की भी काफी तारीफ की। उन्होंने कहा,
“मोहम्मद शमी नई गेंद के साथ काफी अच्छे हैं। हम जानते हैं कि बुमराह कितने अच्छे हैं और सिराज विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, इसलिए उन्हें कोई भी ले सकता है और आजमा सकता है लेकिन उनकी (शमी) लेट आउटस्विंग का सामना करना बहुत मुश्किल है।”
वर्ल्ड कप 2023 में शमी का प्रदर्शन
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के शुरुआती मुकाबलों में मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया जा रहा था। मगर जैसे ही हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हुए वैसे ही उनकी एंट्री हो गई। तब से वह एक के बाद एक मुकाबलों में अपनी घातक गेंदबाजी से सबको पवेलियन का रास्ता दिखा रहे हैं। शमी ने अब तक 4 ही मुकाबले खेले हैं। मगर इस दौरान उन्होंने 16 विकेट चटकाए हैं। जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 18 रन देकर 5 विकेट रहा है।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!