
वर्ल्ड कप 2023 के पहले ही मैच में 23 साल के कीवी बल्लेबाज ने आग ही लगा दी. बात हो रही है रचिन रवींद्र की जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कमाल का शतक लगाया. रचिन का वर्ल्ड कप में ये पहला मैच था लेकिन इस खिलाड़ी ने इतना कमाल खेल दिखाया कि दुनिया देखती रह गई. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रचिन ने महज 82 गेंदों में शतक ठोका. बता दें ये रचिन के इंटरनेशनल करियर का पहला शतक है.
रचिन रवींद्र भारतीय मूल के हैं. उनके पिता बेंगलुरू में रहा करते थे लेकिन 90 के दशक में वो न्यूजीलैंड चले गए. रचिन का जन्म 1999 में वेलिंग्टन में हुआ. बता दें रचिन का नाम राहुल द्रविड़ और सचिन के नाम को मिलाकर रखा गया है. उनके पिता रवि कृष्णमूर्ति सचिन और द्रविड़ के बड़े फैन हैं. अब संयोग देखिए अब उनके बेटे रचिन ने सचिन के सामने ही अपने करियर का पहला इंटरनेशनल शतक ठोका है.
रचिन में आग है
रचिन रवींद्र जब क्रीज पर आए तो कीवी टीम ने पहला विकेट दूसरे ही ओवर में गंवा दिया था. विल यंग पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे. ऐसे में रचिन के लिए स्थिति काफी दबाव भरी थी. लेकिन 23 साल का ये खिलाड़ी क्रीज पर उतरते ही इंग्लिश गेंदबाजों पर बरस गया. रचिन ने मार्क वुड, सैम कर्रन, क्रिस वोक्स, मोईन अली किसी को नहीं बख्शा.
बड़ी बात ये है कि रचिन ने सारे क्रिकेटिंग शॉट्स खेले. वो रिस्क फ्री क्रिकेट खेलते नजर आए. रचिन ने कॉनवे के साथ मिलकर इंग्लैंड की जमकर धुनाई की. दोनों के बीच 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई. बता दें कॉनवे ने भी शानदार शतकीय पारी खेली. कॉनवे ने महज 83 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी.
रचिन रविंद्र ने तोड़े ये रिकॉर्ड
रचिन रविंद्र ने अपनी शतकीय पारी के दौरान कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए. वो न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.उन्होंने डेवन कॉनवे का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने उन्हीं के साथ बल्लेबाजी करते हुए ये रिकॉर्ड बनाया था.
रचिन रवींद्र वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले सबसे युवा कीवी खिलाड़ी हैं. इस खिलाड़ी ने 23 साल और 321 दिन की उम्र में सैकड़ा जड़ा है. इससे पहले ये रिकॉर्ड नाथन एस्टल के नाम था जिन्होंने 24 साल, 152 दिन की उम्र में 1996 वर्ल्ड कप में ये कारनामा किया था. लेकिन अब 27 साल बाद एस्टल का रिकॉर्ड रचिन ने ध्वस्त कर दिया है.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!