भारत में फिलहाल वर्ल्ड कप 2023 अपने चरम पर है. 10 टीमों का टूर्नामेंट अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है, जहां अब सेमीफाइनल और फाइनल का इंतजार है. 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खिताबी मुकाबला होगा, जिस पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी. वर्ल्ड कप तो 19 को खत्म हो जाएगा लेकिन इसके बाद भी एक्शन जारी रहेगा. दिसंबर के महीने में भारत और इंग्लैंड की टक्कर होने वाली है, जो टेस्ट और टी20 सीरीज खेलेंगे. इन दोनों ही सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है.
वर्ल्ड कप के बाद जहां भारतीय पुरुष टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी, तो वहीं भारतीय महिला टीम भी एशियन गेम्स के बाद पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट के एक्शन में लौटेगी. दिसंबर में टीम इंडिया के सामने इंग्लैंड की चुनौती होगी, जिसके लिए इंग्लिश टीम भारत दौरे पर आ रही है. इस दौरे में 1 टेस्ट मैच और 3 टी20 मैच खेले जाएंगे, जिसकी शुरुआत 6 दिसंबर से होगी.
स्टार ऑलराउंडर की वापसी
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार 10 नवंबर को इस दौरे के लिए स्क्वाड का ऐलान किया. इंग्लैंड के लिए राहत की बात ये है कि स्टार स्पिनर सोफी एक्लेस्टन इस दौरे पर उपलब्ध रहेगी. बाएं हाथ की स्पिन ऑलराउंडर एक्लेस्टन को सितंबर में कंधे की सर्जरी करानी पड़ी थी, जिसके बाद से ही वो रिहैबिलिटेशन में है. भारत दौरे के साथ ही वो क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगी. वहीं वनडे और टी20 में अपनी पहचान बना चुकी युवा स्पिन ऑलराउंडर एलिस कैप्सी को टेस्ट स्क्वाड में भी जगह मिली है और उनके डेब्यू की संभावना है.
हेदर नाइट की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम भारत आने से पहले 15 दिनों के लिए ओमान के दौरे पर रहेगी, जहां स्क्वाड ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेगा. ये कैंप 17 नवंबर से 2 दिसंबर तक चलेगा. इस सीरीज के अलावा इंग्लैंड ए स्क्वाड का ऐलान भी किया है, जो इंडिया ए के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. जहां तक भारतीय टीम का सवाल है तो बीसीसीआई अगले कुछ दिनों में स्क्वाड का ऐलान करेगी.
इंग्लैंड का स्क्वाड
टेस्ट: हेदर नाइट (कप्तान), टैमी बोमॉन्ट, लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, चार्ली डीन, सोफिया डंकली, सोफी एक्लेस्टन, लॉरेन फाइलर, बेस हीथ, एमी जोन्स, एमा लैंब, नैट सिवर-ब्रंट, डैनी वायट
टी20: हेदर नाइट (कप्तान), लॉरेन बेल, माइया बूशियर, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकली, सोफी एक्लेस्टन, माहिका गौर, डैनियल गिब्सन, सारा ग्लेन, बेस हीथ, एमी जोन्स, फ्रेया कैंप, नैट सिवर-ब्रंट, डैनी वायट
भारत-इंग्लैंड सीरीज का शेड्यूल
6 दिसंबर- पहला टी20 मैच, वानखेडे स्टेडियम (मुंबई)
9 दिसंबर- दूसरा टी20 मैच, वानखेडे स्टेडियम (मुंबई)
10 दिसंबर- तीसरा टी20 मैच, वानखेडे स्टेडियम (मुंबई)
14-17 दिसंबर- टेस्ट मैच, डीवाई पाटिल स्टेडियम (नवी मुंबई)
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!