वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 20 मुकाबले खेले जा चुके हैं और वर्ल्ड कप का 21वां मुकाबला आज भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा है. आज के इस मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. जवाब में पहले बल्लेबाजी करने आई न्यूजीलैंड ने काफी जल्दी-जल्दी अपने दो विकेट गंवा दिए.
हालांकि, उसके बाद न्यूजीलैंड की टीम एक अच्छे लय में नज़र आई और फिर से इस मुकाबले में वापसी कर गई. वहीं अब इस मैच के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रोहित शर्मा को विराट कोहली कुछ समझाते हुए नज़र आ रहे हैं. हालांकि, हिटमैन कोहली के बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं और लाइव मैच के दौरान कुछ ऐसा कर देते हैं जिससे कोहली उदास हो जाते हैं.
विराट कोहली दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते हैं और रोहित शर्मा से पहले टीम इंडिया की कप्तानी कोहली के पास थी. इसके अलावा कोहली आईपीएल में काफी लंबे समय तक RCB की भी कप्तानी कर चुके हैं.
ऐसे में कोहली के पास काफी ज्यादा अनुभव है की मैच के दौरान एक कप्तान को किस तरह का निर्णय लेना चाहिए और इसी वजह से वर्ल्ड कप मैच के दौरान जब भी कोहली को किसी तरह का बदलाव करना होता है तो रोहित शर्मा को सलाह देते हैं और आज भी कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में कुछ ऐसा ही करने का प्रयास किया था.
लेकिन रोहित शर्मा विराट कोहली की बातें सुनकर कुछ खास रिएक्ट नहीं कर रहे थे और लाइव मैच के दौरान उनकी बातों को अनदेखा कर दिया. इतना ही नहीं उसके बाद हिटमैन ने कोहली को फिल्डिंग पर ध्यान देने की बात कही जिससे कोहली उदास हो गए और वापस अपनी जगह पर फिल्डिंग करने के लिए चले गए.
यहां देखें वीडियो-
— Pappu Plumber (@tappumessi) October 22, 2023
फैंस कर रहे हैं ट्रोल
रोहित शर्मा और कोहली के बीच हुए उस कहासुनी की वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसको देखने के बाद से विराट कोहली के फैंस नराज हो गए हैं और रोहित शर्मा के इस व्यवहार पर आपत्ती जताते हुए उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे है. तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के फैंस उनके बचाव में उतर गए हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!