विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़कर सभी को चकित कर दिया. उनके टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद यह चर्चा आम हो गई है कि उन्होंने जान-बूझकर खुद को कप्तान पद से अलग कर दिया. इससे पहले कोहली ने टी-20 की कप्तानी वर्ल्ड कप के बाद छोड़ दी थी. वैसे कोहली ने कहा था कि वे वनडे की कप्तानी करते रहना चाहते हैं, लेकिन बीसीसीआई ने उनसे वनडे की कप्तानी छीन ली.
आगे बढ़ना भी नेतृत्व का एक हिस्सा है
विराट ने इस पर कहा, “आगे बढ़ना भी नेतृत्व का एक हिस्सा है. ऐसा करने के लिए सही समय को समझना होगा. मुझे लगता है कि सभी प्रकार की भूमिकाओं और अवसरों को अपनाना चाहिए. मैं कुछ समय एमएस धोनी के नेतृत्व में खेला और फिर मैं कप्तान बना, मेरी मानसिकता इतने समय से एक ही रही है. मैं हमेशा एक कप्तान की तरह सोचता था, जब मैं टीम में सिर्फ एक खिलाड़ी था.”
इसमें यह दो राय नहीं, कि टेस्ट में विराट कोहली भारत के सबसे सफल कप्तान हैं. कोहली ने 68 मैचौं में भारत की कप्तानी की जिसमें 40 में टीम को जीत दिलाई, वहीं, कोहली की कप्तानी में भारत को 24 सीरीज में सिर्फ 5 सीरीज में हार में हार मिली.
यह भी पढ़ें-न फिल्म न किताबों वाला, ये है असली मोगली की कहानी
मेरा ध्यान टीम के कल्चर में बदलाव करने पर था-कोहली
विराट ने टीम कल्चर को लेकर भी बात की और कहा, “कल्चर को बदलना बहुत कठिन चीज है, लेकिन मैंने अनुभव किया है कि भारत में किसी भी क्षेत्र में इसको स्थापित करना महत्वपूर्ण है और इस तरह हमारे समाज में चीजों का प्रभाव पड़ता है. जब मैं कप्तान बना तो मेरा ध्यान टीम के कल्चर में बदलाव करने पर था. मुझे पता था कि हमारे पास कौशल की कमी नहीं है, मैं प्रतिभा को उसकी क्षमता तक बढ़ाने के बारे में सोच रहा था.”
कप्तान का फोकस टीम की जीत पर होना चाहिए
विराट ने कहा, “मैं अपनी दृष्टि को सीमित नहीं करना चाहता था और यदि आप इसे विस्तारित करना चाहते हैं, तो आपको कल्चर की आवश्यकता पड़ती है. संस्कृति के लिए आपको हर दिन कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होती है. यह एक सतत प्रक्रिया है, रणनीति से संस्कृति अधिक महत्वपूर्ण है. एक कप्तान के रूप में, मैं एक ऐसी कल्चर लाने की कोशिश करने पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहा था, जो हम कहीं से भी जीतने में सक्षम हों.हालांकि अब कोहली बतौर खिलाड़ी तीनों फॉर्मेंट में दिखाई देंगे. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!