
भारतीय क्रिकेट टीम में फिलहाल सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. टीम के प्रदर्शन में भी हाल में गिरावट आई है.यही वजह है, कि टीम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. इससे पहले हेड कोच से लेकर कप्तानी तक में बदलाव किता जा चुका है. यही बदलाव अगले कुछ दिनों में टीम में भी दिखने वाला है.
खराब फॉर्म के कारण प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं
खास तौर पर टेस्ट टीम में अभी नए कप्तान के नाम की घोषणा होने वाली है. साथ ही कुछ सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर जाना पड़ सकता है, जिनमें सबसे बड़े नाम हैं अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा. दोनों की खराब फॉर्म के कारण प्लेइंग इलेवन में उनको जगह दिए जाने पर खूब हंगामा मचा है, लेकिन अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी संकेत दे दिए हैं कि दोनों सीनियर खिलाड़ियों की फिलहाल टीम से छुट्टी होनी तय है.
रिकॉर्ड की वजह से कोहली सुरक्षित
टेस्ट फॉर्मेट में पिछले लगभग एक दशक से टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर की जान रहे विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे पिछले करीब 2 साल से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. कोहली का पुराना रिकॉर्ड और कप्तान रहने के कारण उनकी जगह खतरे में नहीं थी, लेकिन पुजारा और रहाणे के लिए हर सीरीज के साथ बाहर होने की आशंका बढ़ती रही है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब फिलहाल उनकी छुट्टी होती दिख रही है.
दोनों रणजी ट्रॉफी में खेलें और खुद को साबित करें-गांगुली
टीम इंडिया को इस महीने के अंत में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसमें इन दोनों के चयन पर सबसे ज्यादा नजरें होंगी, लेकिन ऐसा लगता है कि BCCI के अध्यक्ष गांगुली ने चयनकर्ताओं के इरादे जाहिर कर दिए हैं. गांगुली ने कहा,“वे बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. उम्मीद है कि दोनों रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे और खूब सारे रन बनाएंगे.”
यह भी पढ़ें-IND vs WI: विंडीज सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, कोरोना पॉजिटिव पाए गए ये प्लेयर्स
श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी को मिल सकता है मौका
क्रिकेट के जानकार और भारतीय फैंस पिछले कुछ महीनों से लगातार नए खिलाड़ियों को मौका दिए जाने की मांग कर रहे हैं. खास तौर पर श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी जैसे बल्लेबाजों को. हनुमा विहारी पिछले करीब 3 साल से टीम इंडिया के साथ रहे हैं, लेकिन उन्हें कम ही मौके मिले हैं. वहीं अय्यर ने पिछले साल नवंबर में ही टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया था और शतक जमाया था. ऐसे में श्रीलंका सीरीज के लिए दोनों बल्लेबाजों का टीम में आना लगभग तय है.

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!