वर्तमान समय में अधिकांश बच्चे मोबाईल में सिमट रहे हैं. इससे बच्चे खेलकूद से वंचित हो रहे हैं
लक्ष्य निर्धारित कर युवा वर्ग आगे बढ़े, अवश्य ही सफलता मिलेगी. यह बातें पीपुल्स वेल्फेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ. विजय सिंह गागराई ने कहीं.वे रविवार को चक्रधरपुर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, तुलसी भवन में वाडो रियु स्पोर्टस कराटे स्कूल के तत्वाधान में 8वीं राज्य स्तरीय आमंत्रण दो दिवसीय कराटे प्रतियोगिता के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.
मौके पर उन्होंने कहा, ‘सामाजिक कार्यों के जरिये वे खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए हमेशा प्रयासरत हूं.’ उन्होंने कहा कि उन्हें भी खेलों में हमेशा से रुचि रही है. उनके कई साथी खेलकूद के जरिये वर्तमान समय में सरकारी पदों पर विभिन्न जगहों पर कार्यरत हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अधिकांश बच्चे मोबाईल में सिमट रहे हैं. इससे बच्चे खेलकूद से वंचित हो रहे हैं. खेलकूद से मानसिक व शरीरिक विकास होता है. इसलिए अभिभावक अपने बच्चों को खेलकूद के लिए भी प्रेरित करें. खेलकूद के क्षेत्र में भी बेहतर भविष्य बनाया जा सकता है.
कराटे खेल के साथ-साथ हमें अनुशासन भी सिखाती है -उमा शंकर गिरि
इस अवसर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के अध्यक्ष उमा शंकर गिरि ने भी संबोधित करते हुये राज्य के विभिन्न जगहों से पहुंचे कराटे प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि कराटे खेल के साथ-साथ हमें अनुशासन भी सिखाती है. रविवार को दो दिवसीय कराटे प्रतियोगिता के समापन पर काता समेत अन्य स्पर्धाएं आयोजित किये गये.जिसमें प्रतिभागियों ने अपना दमखम दिखाया.जिसे देख उपस्थित लोगों ने जमकर तारीफ की.इस अवसर पर प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई ने मेडल व प्रमाण पत्र देकर हौसला बढ़ाया.इस मौके पर सेंसाई कमल पति, सेंसाई आशीष पांडेय, रंजिता पूर्ति, होपना सोरेन, अमित सिंह, ललिता महतो, ज्योति महतो समेत राज्य के पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, जमशेदपुर, धनबाद, रांची, लोहरदगा, गढ़वा समेत अन्य जिलों से पहुंचे लगभग दो सौ से अधिक प्रतिभागी मौजूद थे.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!