
टोटेमिक कुडमि समाज धातकीडीह की फुटबॉल प्रतियोगिता में जमीद विजेता व उपविजेता तिरंगा क्लब धातकीडीह*
चक्रधरपुर – टोटेमिक कुडमि समाज धातकीडीह की वार्षिक फुटबॉल प्रतियोगिता में 24 टीमों ने भाग लिया। जामीद की टीम विजेता एवं धातकीडीह की टीम उपविजेता रही। सर्वप्रथम गांव के जहीरा स्थल में गांव के देहरी आनन्द महतो के द्वारा ग्राम देवी देवता की पूजा अर्चना किया जिसमें सफेद मुर्गा एवं रंगवा मुर्गा की बलि दी गई। तत्पश्चात प्रतियोगिता का शुरुआत धातकीडीह की टीम एवं बोन्डी की टीम के द्वारा शुरुआत की गई। समाजसेवी करण महतो, रंजीत महतो, दशरथ महतो, दिलीप महतो, हीरालाल महतो, कमलेश महतो, दुर्योधन महतो, के द्वारा खिलाड़ियों से परिचित के उपरांत खेल की शुरुआत की गई। खेल में तृतीय पुरस्कार रोलाडीह , चतुर्थ मुडियादल , पांचवा पुरस्कार पंचपैहया मनोहरपुर, छाटवा पुरस्कार असंतलिया को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी सह भाषा विकास परिषद के अध्यक्ष बलराज हिंदवार ने सभी खिलाड़ियों को आयोजन करता को प्रोत्साहन के साथ बधाई दी, उन्होंने समाज को एक अच्छा संदेश दिया शिक्षा, खेल के साथ-साथ एक अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण पर अपना विचार प्रकट किया। खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए पुरस्कार वितरण किया। मौके पर समाजसेवी करन महतो ने खिलाड़ियों और ग्राम वासियों को गांव की अच्छी पहल पर अपना बात रखी खेल के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी आगे रहते हैं धातकीडीह के युवा बीच-बीच में रक्तदान करना , करवाना, सभी गांव को भागीदारी लेने की आवश्यकता है। खेल एक ऐसी जगह है, जहां से हर वर्ग के लोग बड़े से बड़े सपना पूरा कर सकते हैं। कार्यक्रम में काफी संख्या में समाजसेवी उपस्थित थे पहलाद महतो, रघुनाथ महतो, दशरथ महतो, दानिश जैब, दीपक महतो, चिरंजीव महतो , युधिष्ठिर महतो इत्यादि काफी संख्या में उपस्थित थे। प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष 30 दिसंबर को आयोजन होती है, आयोजनकर्ता टोटेमिक कुडमि समाज धातकीडीह। समाज ने सभी खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।

नुनु राम महतो विगत 20 वर्षों से गोप बन्धु उच्च विद्यालय हामन्दा शिक्षक, प्रधानध्यापक एवं समाजसेवी के रूप में कार्य कर चुके हैं। 3 वर्षों से प्रेस रिपोर्टर के रूप में भी कार्यरत हैं और उसके साथ ही एक साल से मशाल न्यूज के लिए काम कर रहे हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!