बाबा कार्तिक उराँव के बताए मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित करना चाहिए
बाबा कार्तिक उरांव की 100वीं जयंती पर एक समारोह का आयोजित किया गया, जिसमें फुटबॉल समेत कई प्रतियोगिताएं कई संपन्न हुईं.
कार्यक्रम में फुटबॉल पुरुष वर्ग विजेता टोंकटोला पुस्तकालय, उपविजेता धुमकुड़िया मण्डलसाई, महिला वर्ग फुटबॉल प्रदर्शनी मैच, G K में प्रथम नादानी कच्छप एवम द्वितीय सुखनंदन महली क्विज में प्रथम नंदनी कच्छप एवम द्वितीय सोनी तिर्की तीरंदाजी प्रथम अनिल टोप्पो द्वितीय अनुज तैराकी में प्रथम बुद्धिमन उराँव, द्वितीय आशीष म्यूजिकल चेयर रेस में प्रथम द्रौपदी और द्वितीय क्लोमुनि कुजूर रही बच्चे- बच्चियों के दौड़और साथ ही पारंपरिक नाच गान आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुस्कालय परिवार के बच्चे-बच्चियों को बाबा कार्तिक उराँव के बताए मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित करना एवम पुस्तकालय के बच्चों के बीच आपसी भाईचारा बढ़ाया जा सके।
मौके पर कार्यक्रम के उदघाटनकर्ता के रूप में समाजसेवी सन्नी उराँव औऱ पहन मगरा कोया के द्वारा सयुंक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम के समापन में टाटा स्टील फाउंडेशन के पदाधिकारी अजिंक्या बिरवा ओर देवराज मुंडा , उराँव सरना समिति के अध्यक्ष श्री रंजीत तिर्की ओर बबलू लकड़ा पदाधिकारी के रूप में उपस्थित रहे।अन्य सहयोगी सदस्यों में ,विमल,मनीष,राजा,बंधना,सुनीता,अरुण राजेन,सूरज, अनिल ,किरन, राजेश, कुडुख भाषा शिक्षक/शिक्षिका का योगदान रहा।
हथिया पंचायत अंतर्गत सिधू कान्हू आदिवासी पुस्तकालय सेताहाका में चक्रधरपुर के सभी पुस्तकालय धरती आबा बिरसा मुंडा पुस्तकालय टोंकाटोला, डिजिटल लाइब्रेरी इन्द्रकोलोनी, धुमकुड़िया मण्डलसाई, बुधु भगत पुस्तकालय पाठनमरा, डॉ भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय पोनासी एवम उरांव सरना समिति औऱ टाटा स्टील फाउंडेशन का सहयोग रहा।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!