कार्यशाला में जिले के विभिन्न प्रखण्डों से कुल बीस अंपायर भाग ले रहे हैं
पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आज से स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम के एस० आर० रुंगटा पैविलियन में जिला के अंपायरों की दक्षता बढ़ाने के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला का उद्घाटन भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक अतुल कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यशाला के बारे में जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि 25 अक्तुबर को जिला अंपायर सब कमिटी की बैठक में सर्वसम्मति से जिले के अंपायरों के स्तर को और उँचा करने के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसे जिला क्रिकेट संघ ने स्वीकार कर 5 एवं 6 अक्तुबर को कराने का निर्णय लिया है।
इस कार्यशाला में झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा धनबाद के बी सी सी आई लेबल वन के अंपायर धर्मेंद्र कुमार एवं नीरज कुमार पाठक को चाईबासा भेजा गया है, जो यहाँ आकर अंपायरों को क्रिकेट की बारीकियों से अवगत करा रहे हैं। इस कार्यशाला में जिले के विभिन्न प्रखण्डों से कुल बीस अंपायर भाग ले रहे हैं। दो दिवसीय कार्यशाला का समापन 6 अक्तुबर रविवार को होगा जहाँ अंपायरों को मैदान ले जाकर मैच की परिस्थिति एवं व्यवहारिक ज्ञान से अवगत कराया जाएगा।
क्रिकेट के नियमों की बारीकियों को सीखने की सलाह
इससे पूर्व कार्यशाला में मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव ओम प्रकाश गुप्ता ने, दोनों प्रशिक्षकों का स्वागत अंपायर सब कमिटी के चेयरमैन जयंत श्रीवास्तव एवं स्कोरर संदीप रॉय ने किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने सभी भाग ले रहे अंपायरों को इस कार्यशाला से लाभ लेने तथा क्रिकेट के नियमों की बारीकियों को सीखने की सलाह दी, ताकि मैदान पर उनसे कम से कम गलती हो सके। उन्होने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मैचों की तरह आपके पास सहयोग के लिए तीसरे अंपायर या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तो नहीं हैं वावजूद इसके आप अपने अनुभव एवं निरंतरता से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं जो काबिले तारीफ है।
उन्होने चाईबासा में बिताए गए अपने बचपन एवं उस समय खेले गए अपने क्रिकेट की यादों को भी साझा किया।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!