गणमान्य अतिथियों ने प्रतिभागियों को मेडल देकर उत्साहवर्धन के साथ सम्मानित किया
पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, चाईबासा द्वारा आयोजित 35 वें प्रांतीय खेलकूद में सहयोग कर रहे पूर्व छात्रों को प्रदेश सचिव अजय तिवारी, विद्यालय के कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता के द्वारा टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ब्रह्मा जी राव, तुलसी प्रसाद ठाकुर,ब्रेन टुडु, अखिलेश कुमार, ओमप्रकाश सिन्हा ,नीरज लाल, सुरेश मंडल, सुरेंद्र चंद्र दास, डॉक्टर शोभित रंजन आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
आज की जो प्रतियोगिताएं हुई उसके परिणाम इस प्रकार रहे –
लंबी कूद अण्डर 19 भैया- प्रथम सीनीडीह , द्वितीय लोहरदगा, एवं तृतीय सिंदरी,
शाॅट पुट अण्डर 17 भैया प्रथम- राजकमल धनबाद , द्वितीय- टुण्डी और तृतीय -कतरास बाजार,
जेवलीन 500 ग्राम अण्डर 19 बहन प्रथम- झुमरी तिलैया, द्वितीय- लोहरदगा, तृतीय -कुम्हार टोली ,
लंबी कूद अण्डर 19 बहन प्रथम- राजकमल धनबाद, द्वितीय -सीनीडीह , तृतीय- कुम्हार टोली
जेवलीन अण्डर- 17, 500 ग्राम बहन प्रथम -राजरप्पा, द्वितीय -झुमरी तिलैया, तृतीय -कतरास बाजार
ट्रिपल जम्प अण्डर 19 बहन प्रथम- झुमरी तिलैया, द्वितीय- कुम्हार टोली, तृतीय- सीनीडीह
ट्रिपल जम्प अण्डर 17 बहन प्रथम -झुमरी तिलैया, द्वितीय- सीनीडीह
जेवलीन 700 ग्राम अण्डर 17 भैया प्रथम- बसिया, द्वितीय -लालमटिया , तृतीय- कैलाश राय
5000 मी अण्डर 17 भैया प्रथम- कतरास बाजार, द्वितीय -जपला, तृतीय -लालमटिया
800 मी अण्डर 17 भैया प्रथम- बाघमारा, द्वितीय -राजकमल धनबाद, तृतीय -बसिया
300 मी पैदल चाल अण्डर 17 बहन प्रथम -राजकमल धनबाद, द्वितीय- झुमरी तिलैया,तृतीय- बागबेड़ा
5000 मी पैदल चाल अण्डर 19 भैया प्रथम- राजकमल धनबाद,द्वितीय -बसिया, तृतीय- लोहरदगा
3000मी अण्डर 19बहन प्रथम -राजकमल धनबाद,द्वितीय- सीनीडीह,तृतीय- लोहरदगा
80 मी( हडल) बाधा दौड़ अण्डर 14 बहन प्रथम- राजकमल धनबाद द्वितीय -चाईबासा, तृतीय -सिंदरी।
80 मी बाधा दौड़ अण्डर 14 भैया प्रथम- राजकमल धनबाद, द्वितीय -टुण्डी, तृतीय- -मोराबादी
100 मी अण्डर 19बहन प्रथम -राजकमल धनबाद, द्वितीय -कुम्हार टोली तृतीय सीनीडीह
100मी अण्डर 17 बहन प्रथम -राजकमल धनबाद, द्वितीय -जगन्नाथपुर ,तृतीय- कतरास बाजार
जेवलीन अण्डर 19 भैया प्रथम- बाघमारा ,द्वितीय- बसिया तृतीय -कतरास बाजार
ट्रिपल जम्प अण्डर 17 भैया प्रथम- राजकमल धनबाद ,द्वितीय -कतरास बाजार ,तृतीय- लोहरदगा
110 मी अण्डर 17 भैया -प्रथम राजकमल धनबाद ,द्वितीय- बसिया, तृतीय- लालमटिया
110 मी अण्डर 19भैया प्रथम- बाघमारा,द्वितीय- राजकमल धनबाद,तृतीय- सीनीडीह।
इसके अतिरिक्त ट्रिपल जम्प अण्डर 19भैया, चक्का फेंक अण्डर 19 बहन ,
400 मी अण्डर 19 और 400 मी अण्डर 14 बहन का दौड़, चक्का फेंक अण्डर 14, और अण्डर 17 बहन 400मी आदि खेल प्रतियोगिताएं भी करायी गई। इसके अंत में विजेता प्रतिभागी भैया – बहनों को इस समारोह में आए गणमान्य अतिथियों के द्वारा मेडल पहनाकर उत्साहवर्धन के साथ सम्मानित किया गया ।
मौके पर विवेक नयन पाण्डेय , मदन मोहन राय, कुमार अमित रंजन, नरेंद्र कुमार, प्रियंका महाजन ,अन्नतलाल विश्वकर्मा आदि भी उपस्थित रहे।
Sports: जमशेदपुर के अनंत राणा बने ‘Iron Man’, 5.27 घंटे में पूरी की स्वीमिंग, साइकिलिंग व रनिंग
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!