विजेता प्रतिभागियों को बीइइओ प्रमिला कुमारी के हाथों प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया
चाईबासा: खेलो झारखंड के तहत शिक्षा परियोजना द्वारा प्रखंड स्तरीय तीरंदाजी,योगा और ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित किया गया। तुरतुंग आर्चरी सेंटर में तीरंदाजी,जिला स्कूल में योगा और ताइक्वांडो प्रतियोगिता सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन प्रांगण आयोजित की गई।
तीरंदाजी प्रतियोगिता में बालकों का अंडर-14 वर्ग में कृष्णा हेस्सा,लिउ कुंकल,चंदन कुमार और अंश बारी का चयन किया गया। वहीं बालिका वर्ग में जुलियाना मुखी,अचिता बिरुली, अश्विनी बिरुवा और राजलक्ष्मी तियू ने क्वालिफाई किया। अंडर -19 बालक वर्ग में योगेंद्र हेस्सा, घनश्याम जामुदा और गजेंद्र देवगम एवं बालिका वर्ग में बरखा तिर्की का चयन किया गया।अंडर -11बालक वर्ग में सन्नी हेम्ब्रम,शिशिर तिरिया, राजाराम सोय और सिकंदर सिरका का चयन हुआ। वहीं बालिका वर्ग में असिमा बानरा,संयुक्ता बिरुवा,खुशी सुंडी और दिव्या लागुरी ने क्वालीफाई किया।
ताइक्वांडो में अंडर-14 बालिका वर्ग में संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल की खुशी कुमारी और बालक वर्ग में श्रेयस गुप्ता,अंडर -17 में स्कॉट बालिका की सरस्वती चातोंबा और बालकों में सौरभ नंदी एवं अंडर -19 बालक वर्ग में सन्नी लोहार का चयन किया गया।
योगा प्रतियोगिता में अंडर -14 बालकों में शिवम कुमार पाण्डेय और स्मृति बरजो का चयन हुआ।अंडर- 17 बालक वर्ग में शिवपति बालमुचू का चयन किया गया।
प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए बीपीओ प्रदीप कुमार, आर्चरी सेंटर के महर्षि महेंद्र सिंकू,एसएसए मानकी कुदादा,शिक्षक विजय प्रताप,योगा शिक्षक सुमित विश्वकर्मा आदि महती भूमिका रही। विजेता प्रतिभागियों को बीइइओ प्रमिला कुमारी के हाथों प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।
चक्रधरपुर : कराटे एक खेल के साथ-साथ आत्मरक्षा का गुर व अनुशासन भी सिखाती है -विक्रम सिंह
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!