समाज के झारखंड, पश्चिम बंगाल तथा ओडिशा विभिन्न गांव की कुल 16 टीमों ने भाग लिया
बहरागोड़ा प्रखंड के मानुषमुड़िया पंचायत अंतर्गत सोनाकड़ा फुटबॉल ग्राउंड में आज 11 फरवरी को श्री श्री मदन मोहन पूजा सोनाकड़ा उपलक्ष्य में माल समाज द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता आज संपन्न हुआ, जिसमें माल समाज के झारखंड, पश्चिम बंगाल तथा ओडिशा विभिन्न गांव की कुल 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच भंडारू फुटबॉल टीम और जरडिहा फुटबॉल टीम के बीच खेला गया। निर्धारित समय में ड्रा के चलते टॉस के माध्यम से भंडारू फुटबॉल टीम ने प्रतियोगिता पर कब्जा जमा लिया।
विजेता फुटबॉल टीम को मिले नकद 10,000 रू व ट्रॉफी
फाइनल मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला परिषद सदस्य अर्जुन पूर्ति तथा विशिष्ट अतिथि माल समाज उन्नयन समिति के सचिव तुषार कांति नायक ने खिलाडियों को परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल पर किक मारकर किया। फाइनल मैच में विजेता फुटबॉल टीम को नकद 10,000रू व ट्रॉफी तथा उप विजेता फुटबॉल टीम को नकद 7000 रू व ट्रॉफी, सेमी फाइनल दोनों उप विजेता संगड़ों फुटबॉल टीम तथा टुकदा फुटबॉल टीम को नकद3500 रू राशि बासुदेव नायक एवं सत्य रंजन नायक के हाथो से पुरस्कृत किया गया।
खिलाड़ी खेल भावना से खेलकर अपनी प्रतिभा को निखारें-अर्जुन पूर्ति
मौके पर मुख्य अतिथि अर्जुन पूर्ति ने कहा कि माल समाज द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित कर ग्रामीण प्रतिभा को एक बेहतर मंच देने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल भावना से खेलकर अपनी प्रतिभा को निखारें। माल समाज उन्नयन समिति के सचिव ने कहा फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य माल समाज के प्रतिभा को आगे लाने का प्रयास है और समिति का लक्ष्य है माल समाज खिलाड़ी को प्रदेश और जातीय स्तर पर पहचान दिलाना। तथा समाज को एक नई दिशा प्रदान करने की कोशिश की है।संचालन चिन्मय नायक तथा परमेश्वर नायक ने अध्यक्षीय भाषण दिए ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से बासुदेव नायक, सत्यरंजन नायक, धर्मानंद नायक, कमल नायक, दिनेश नायक, उत्तम नायक, भबेश चन्द्र नायक, पुरुषोत्तम नायक, उत्पल नायक, पद्मलोचन नायक, रंजित नायक, गोपीनाथ नायक, जगदीश महापात्र, कांचन नायक, राहुल नायक, स्वपन नायक, मनसा नायक, सुजीत नायक, दीपक नायक, टाटल नायक आदि उपस्थित थे।
जमशेदपुर: एसएसपी की क्राइम मीटिंग में एटीएम की सुरक्षा पर जोर
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!