वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है और सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के स्क्वॉड में 15 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है और टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वॉड में कुलदीप यादव को भी मौका दिया गया है. हाल ही में भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 में हिस्सा लिया था जिसमें भारत ने जीत दर्ज कर एशिया कप का 8वां मुकाबला अपने नाम कर लिया था.
एशिया कप के पूरे सीजन में कुलदीप यादव ने अपने घातक गेंदबाजी से चयनकर्तओं को काफी ज्यादा प्रभावित किया है. लेकिन अगर वर्ल्ड कप में कुलदीप यादव चोटिल हो जाते हैं तो कौन से खिलाड़ी को उनकी जगह टीम इंडिया में मौका मिलेगा ये एक बड़ा सवाल है और आगे इस लेख में हम आपको इसी सवाल का जवाब देने वाले हैं.
पुलकित नारंग कर सकते हैं कुलदीप यादव को रिप्लेस
वर्ल्ड कप 2023 में अगर भारत के सबसे घातक गेंदबाजों में शामिल कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) चोटिल हो जाते हैं तो उनकी जगह टीम इंडिया में पुलकित नारंग को मौका दिया जा सकता है. दरअसल, पुलकित नारंग घातक गेंदबाजी के साथ-साथ अपने बल्लेबाजी का भी जलवा दिखा सकते हैं और अगर किसी भी वजह से वर्ल्ड कप की टीम से कुलदीप बाहर होते है तो उनको मौका दिया जा सकता है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.
घेरेलू क्रिकेट में 2 की इकॉनमी रेट से करते हैं गेंदबाजी
पुलकित नारंग (Pulkit Narang) के क्रिकेट करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. पुलकित नारंग ने अब तक अपने करियर में फर्स्ट क्लास के कुल 25 मुकाबले खेले हैं जिसके 40 पारियों में उन्होंने 20 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 707 रन बनाए हैं तो वहीं 43 पारियों में 2.89 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 81 विकेट हासिल किए हैं.
वहीं लिस्ट-ए में पुलकित नारंग (Pulkit Narang) ने 27 मुकाबले खेले हैं जिसके 20 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 39 की औसत से 437 रन बनाए हैं तो वहीं 27 पारियों में 4.67 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 28 विकेट हासिल किए हैं. टी-20 में पुलकित नारंग ने 14 मुकाबले खेले हैं जिसके 5 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 25 रन बनाए हैं तो वहीं 14 पारियों में गेंदबाजी के दौरान 18 विकेट हासिल किए हैं.
वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!