एशियन चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में भारत को कांस्य पदक पर कब्ज़ा कर लिया. भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर यह उपलब्धि हासिल की. भारत की टीम सेमी फ़ाइनल में जापान से हार गई थी, लेकिन तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिली. भारत ने पाकिस्तान को 4-3 से मात दी.
एक समय दोनों टीमों का स्कोर 2-2 से बराबर था, लेकिन आख़िरी क्वार्टर में भारत ने दो और गोल कर जीत हासिल कर ली. ग्रुप मैच में भी भारत ने पाकिस्तान को हराया था. ग्रुप मैच में जापान भी भारत से हारा था, लेकिन सेमी फ़ाइनल में भारत की टीम जापान को नहीं हरा पाई.
https://twitter.com/ddsportschannel/status/1473615787759861761?s=20
भारत की ओर से पहला गोल हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर से किया, लेकिन इसके तुरंत बाद पाकिस्तान ने गोल कर स्कोर बराबर कर दिया. हाफ़ टाइम तक स्कोर 1-1 से बराबर था. दूसरे हाफ़ में पाकिस्तान ने गोल कर फिर बढ़त हासिल कर ली और स्कोर पाकिस्तान के पक्ष में हो गया 2-1, लेकिन फिर खिलाड़ियों ने भी गोल कर जल्द ही स्कोर 2-2 कर बराबरी पर अपनी टीम को ला दिया. आख़िरी क्वार्टर में भारत ने दो गोल किए, जबकि पाकिस्तान एक ही गोल कर सका. इस तरह भारत ने 4-3 से जीत हासिल कर ली.
जापान से सेमिफिनल में भारत गया था हार
टीम इंडिया को जापान ने 5-3 से हराया था जबकि मंगलवार को टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में साउथ कोरिया ने पाकिस्तान को बेहद ही रोमांचक मुकाबले से 6-5 से हराया था। एक टाइम टूर्नामेंट के लीग राउंड में भी भारत-पाक का मुकाबला हुआ था जिसमें टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए पाकिस्तान को 3-1 से हराया था।
https://twitter.com/TheHockeyIndia/status/1473572044071571457?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1473572044071571457%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=about%3Asrcdoc
हरमनप्रीत सिंह बने मैन ऑफ़ द मैच
हरमनप्रीत सिंह ने पूरे मैच में शानदार खेल दिखाया। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। हरमनप्रीत के अलावा आकाशदीप सिंह ने एक गोल दागा। वहीं, पाकिस्तान के लिए एकमात्र गोल जुनैद मंजूर ने किया। इस बार भले ही भारत और पाकिस्तान की टीमें एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाई लेकिन दोनों ही टीमें 3-3 बार इस टूर्नामेंट की चैंपियन बन चुकी है और इतना ही नहीं दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियंस भी हैं। 2018 में फइनल मैच बारिश के कारण धुल जाने के बाद दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!