एशिया कप का 30 अगस्त से आगाज होने जा रहा है. इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. ऐसे में वनडे वर्ल्ड कप के लिहाज से यह टूर्नामेंट भारतीय टीम के लिए काफी अहम है. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की 2 सितंबर को भिड़ंत है. श्रीलंका के कैंडी में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली अच्छी लय में दिखते हैं.
वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही बल्लेबाजों ने अब तक 2-2 शतक जड़ चुके हैं. हालांकि रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा कोहली से आगे हैं. Rohit Sharma ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में 16 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 51.4 की औसत से 720 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 6 अर्धशतक निकले है. रोहित का हाई स्कोर 140 रन रहा है.
वहीं विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 13 वनडे पारियों में बल्लेबाजी की है, जिसमें उन्होंने 48.7 की औसत से 536 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 183 रनों का रहा. इसी बीच कोहली के बल्ले से 50 चौके और 5 छक्के निकले हैं.
मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अब तक अपने करियर में 244 वनडे खेल चुके हैं. इन मैचों की 237 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 48.69 की औसत से 9837 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक और 48 अर्धशतक निकले हैं. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अब तक 275 वनडे मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 265 पारियों में उन्होंने 57.32 की औसत से 12898 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 46 शतक और 65 अर्धशतक लगाए हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!