
विराट कोहली की सराहना करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि टीम आज जहाँ है, वो विराट कोहली की ही बदौलत है. रोहित ने कहा, “जिन पाँच सालों में विराट ने टीम की कप्तानी की, उसमें उन्होंने ख़ुद आकर हर स्थिति में टीम का नेतृत्व किया. उनमें हर मैच जीतने की प्रतिबद्धता दिखती थी. उनके नेतृत्व में खेलते हुए हमारा समय बहुत बेहतरीन था.” रोहित शर्मा ने कहा कि उनके साथ मैदान पर क्रिकेट खेलना काफ़ी अच्छा था. रोहित शर्मा ने कहा कि वे आगे भी विराट कोहली के साथ बेहतर क्रिकेट खेलते रहेंगे.
आपको बता दे कि आईपीएल में मुंबई इंडियंस को 5 बार खिताब दिलाने वाले हिटमैन यानी रोहित शर्मा को राष्ट्रीय चयन समिति ने 2023 वनडे विश्व कप तक कप्तान बनाया है साथ ही सिलेक्शन कमिटी ने एक और बड़ा फैसला यह लिया है कि खराब प्रदर्शन की वजह से आलोनाओं का सामना कर रहे अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम की उपकप्तानी से हटा दिया है।
News by Sanu Sarkar

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!