पूर्व आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली तेज गेंदबाजों के लिए कार्यभार प्रबंधन की नीति के पूरी तरह खिलाफ हैं. ब्रेट ली ने लीजेंड्स क्रिकेट लीग के मौके पर कहा, मैं इस आराम देने के नियम के खिलाफ हूं. मुझे गेंदबाजों को आराम देना पसंद नहीं है. मैं गेंदबाजों को प्रत्येक मैच खेलते देखना पसंद करूंगा.’
वेस्टइंडीज दौरे में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को आराम देना समझ से परे
मोहम्मद शमी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेले थे, जिसमें भारत को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा. वहीं चयनकर्ताओं ने मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की भारतीय तेज गेंदबाजी जोड़ी को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज के लिए भी आराम दिया है, जिसमें तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा, ‘एक तेज गेंदबाज को सिर्फ तभी आराम दिया जाना चाहिए, जब उसे कोई चोट हो. ली ने कहा, अगर वे चोट से जूझ रहे हों तभी यह (आराम देना) ठीक है, लेकिन मैं तेज गेंदबाजों को कड़ी मेहनत करते और हर वक्त खेलते हुए देखना चाहता हूं.’
लेकिन भारत बहुत अच्छी टेस्ट टीम रही है-ली
दक्षिण अफ्रीका से भारत को टेस्ट में मिली हार के बारे में बात करते हुए ली ने कहा कि उन्हें लगता है कि यह उम्मीद के विपरीत रहा, क्योंकि यह वही टीम थी जिसने ऑस्ट्रेलिया को उसकी मांद में हराया था और फिर इंग्लैंड के खिलाफ भी 2-1 से बढ़त बना ली थी. उन्होंने कहा, ‘देखिये, कभी कभार ऐसा होता है. वे काफी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में वे जिस तरह से खेले, उसकी घरेलू सरजमीं पर उसे हरा दिया.
ब्रेट ली ने आगे कहा, कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय दुनिया की नंबर एक टीम है, लेकिन भारत बहुत अच्छी टेस्ट टीम रही है. दक्षिण अफ्रीका में ऐसा हुआ कि मेजबान टीम ने अपनी सरजमीं पर वास्तव में काफी शानदार सीरीज खेली.
कृपया इसे भी पढ़ें- MADRAS HC : शैक्षणिक संस्थाओं में हिंदी को तीसरी भाषा बनाने में क्या दिक्कत है ?
हार का एक बड़ा कारण विवाद
दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट और वनडे में लगातार सीरीज गंवाना विराट कोहली के सभी फॉर्मेट की कप्तानी से हटने और बीसीसीआई के साथ टकराव के विवाद के बाद हुआ. यह पूछने पर कि क्या मैदान के बाहर हुए विवाद का असर भारत के प्रदर्शन पर पड़ा तो ली ने इस पर चुप्पी बनाये रखना पसंद किया.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!