पटना राजधानी में मेट्रो निर्माण कार्य सुगमता से चल रहा है। लेकिन मेट्रो डिपो के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड संख्या 56 के पहाड़ी गांव के निवासियों ने बुधवार को पटना मेट्रो डिपो निर्माण के लिए पहुंचे अधिकारियों के दल का विरोध किया। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए अधिकारी पीछे हट गए। जानकारी के अनुसार अधिकारीगण पटना मेट्रो के प्रस्तावित डिपो के निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण करने पहाड़ी गांव पहुंचे थे।
ग्रामीण जमीन देने को तैयार नहीं
ग्रामीणों का कहना है कि पहाड़ी मौजा में अनेक लोगों ने रहने के लिए मकान बनाया और कईयों ने मकान बनाने के लिए जमीन ले रखी है ऐसे में सरकारी अधिग्रहण से सभी लोग बेघर व वंचित हो जाएंगे।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि किसी भी क़ीमत पर जमीन नहीं देंगे। उनके विरोध के बाद अधिकारीगण बिना निरीक्षण के ही वापस लौट आये। ग्रामीणों का कहाना है कि सरकार अगर क्षेत्र का विकास करना चाहती है तो पहाड़ी से 2 किलोमीटर दूर संपतचक में करें या अब्दुल्लाह चक मौजा या रामचक बौरिया के कचरा डिपो में किया जाये जिससे शहर का विकास भी होगा और लोग विरोध भी नहीं करेंगे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!