मॉडल तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
नेहरू युवा केन्द्र, अलीगढ़ के तत्वावधान में जिला युवा अधिकारी तन्वी जी के निर्देशानुसार विकास खण्ड टप्पल के पटेल स्मारक इंटर कॉलेज जट्टारी में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विनय शर्मा और जवाहर सिंह द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर मॉडल तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें श्रुति ने प्रथम, तनु ने द्वितीय तथा प्राची ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य रामगोपाल शर्मा, पूरन सिंह, कृष्ण मुरारी गुप्ता, मनोज कुमार, सुनील दत्त शर्मा, प्रदीप कुमार और राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विनय शर्मा और जवाहर सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित व प्रेरित करना- रामगोपाल शर्मा
प्रधानाचार्य रामगोपाल शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित व प्रेरित करना तथा जनसाधारण को विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाना है। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विनय शर्मा और जवाहर सिंह ने नेहरू युवा केंद्र अलीगढ़ द्वारा समय-समय पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए और बताया कि देश के विकास के लिए वैज्ञानिक सोच का प्रसार आवश्यक है।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस जैसे आयोजन वैज्ञानिक दृष्टिकोण के प्रसार में निश्चित रूप से सहायक सिद्ध हो सकते हैं। विज्ञान के द्वारा ही समाज के लोगों का जीवन स्तर अधिक से अधिक खुशहाल बनाया जा सकता है। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस विज्ञान से होने वाले लाभों के प्रति समाज में जागरूकता लाने और वैज्ञानिक सोच पैदा करने के उद्देश्य से मनाया जाता है।
इस अवसर पर महेंद्र सिंह, हरिओम सिंह, रविन्द्र कुमार, सुबोध शर्मा, सुशील कुमार, खेत्रपाल सिंह, अजय कुमार आदि लोग उपस्थित रहे ।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!