भारत फिर से विश्व गुरु बनने के पथ पर अग्रसर हो चुका है– रामसखी कठेरिया
नेहरू युवा केन्द्र, अलीगढ़ (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार )के तत्वावधान में जिला युवा अधिकारी तन्वी के नेतृत्व में जिला स्तरीय ‘युवा पड़ोस संसद’ कार्यक्रम का आयोजन लालाराम श्री देवी महाविद्यालय, अतरौली में किया गया। मुख्य अतिथि रामसखी कठेरिया ने अपने संबोधन में कहा, “भारत फिर से विश्व गुरु बनने के पथ पर अग्रसर हो चुका है हम हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं, चाहे वह शिक्षा हो,व्यापार हो, आयात निर्यात हो, स्वास्थ्य हो, टेकनोलाजी हो, रक्षा संसाधन हो।“
भारत सदैव वसुधैव कुटुंबकम के मार्ग पर चला है– तनुजा देशराजन
वरिष्ठ समाजसेवी तनुजा देशराजन ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज पूरा विश्व भारत की तरफ देख रहा है. भारत जब बोलता है तो पूरा विश्व सुनता है । जी-20 सम्मेलन का आयोजन मिलना एक बहुत बड़े गर्व की बात है और भारत सदैव वसुधैव कुटुंबकम के मार्ग पर चला है और आज यही वजह है कि देश बाहें फैलाकर पूरे विश्व का स्वागत करने के लिए तैयार खड़ा है।
वसुधैव कुटुंबकम का सही अर्थ सार्वभौमिक भाईचारे और सभी प्राणियों के परस्पर जुड़ाव के सार को समाहित करता है। यह प्राचीन भारतीय दर्शन के इस विचार पर प्रकाश डालता है कि संपूर्ण विश्व एक बड़ा परिवार है, जहां हर व्यक्ति इस परिवार का एक सदस्य है, चाहे उसका धर्म, जाति या राष्ट्रीयता कुछ भी हो।
राष्ट्र निर्माण के लिए अपार युवा ऊर्जा का उपयोग करना है- तन्वी
जिला युवा अधिकारी तन्वी ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को उनके संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने और उन्हें विकास प्रक्रिया में सबसे आगे लाने के लिए प्रेरित करना और राष्ट्र निर्माण के लिए अपार युवा ऊर्जा का उपयोग करना है। इस वर्ष जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद का आयोजन भारत की G20 अध्यक्षता के तहत “वसुधैव कुटुंबकम् – एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य” को ध्यान में रखते हुए किया गया है। जी20 की अध्यक्षता मिलने की वजह से आज वैश्विक पटल पर भारत का नाम गूँज रहा है। अंत में ज़िला युवा अधिकारी तन्वी ने सभी प्रतिभागियों तथा अतिथियों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।
Galwan Veer – The Fighter Ganesh Hansda Release Date Announced | Mashal News
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं
इस कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां जैसे एकलगान, समूहनृत्य, एकलनृत्य तथा भाषणों एवं भूपेंद्र भारत ने ओजस्वी कविता के द्वारा दर्शकों का मनोरंजन किया गया। जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम संचालन प्रिंस प्रताप सिंह ने किया तथा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विनय शर्मा सहयोगी के रूप में रहे। इस कार्यक्रम में अलीगढ़ जिला के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 800 युवा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर महिपाल सिंह कार्यक्रम एवं लेखाकार नेहरू युवा केन्द्र, अलीगढ़, धनञ्जय उपाध्याय,राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विनय शर्मा, अतुल प्रताप सिंह, जवाहर सिंह,विशाल तोमर,निशा, संगीता राजपूत,इंद्र कुमार भारद्वाज,रिंकू कुमार, रवि कुमार,गौतम, मोहित, मनोज,भूपेंद्र कुमार, लवकुश यादव आदि मौजूद रहे।
SC ने केंद्र द्वारा उपभोक्ता अधिनियम के प्रावधानों को रद्द करने के बॉम्बे HC के फैसले को बरकरार रखा
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!