
कहा गया- ‘घटनाओं में कमी लाने हेतु स्थानीय स्तर पर शिक्षा, रोजगार व तकनीकी जागरूकता की आवश्यकता, सोशल मीडिया का सुरक्षित इस्तेमाल भी जरूरी’
जमशेदपुर : समाज व समुदाय के लिए लगातार गुणवतापूर्ण कार्य करते रहने हेतु सामाजिक कार्यकर्ताओं में कई योग्यताओं व क्षमताओं की आवश्यकता होती है। सामाजिक क्षेत्र में सेवाएं दे रहे देश-विदेश के सैकड़ों युवाओं व प्रोफेशनल्स ने 12 दिसंबर से 16 दिसंबर 2022 तक ओड़िशा के भुनेश्वर स्थित कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज में आयोजित ‘कलिंगा फेलोशिप’ कार्यक्रम में भाग लिया। कलिंगा फेलोशिप में बच्चों व युवाओं के साथ ग्रामीण इलाकों में कार्य करने वाली सामाजिक संस्था निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक तरुण कुमार ने भी झारखंड का प्रतिनिधित्व किया।
कार्य-योजना निर्माण टीम में शामिल रहे तरुण
फेलोशिप के दौरान सामाजिक नेतृत्व, विभिन्न सामाजिक मुद्दों की पहचान एवम उसके समाधान पर चर्चा के साथ साथ संभावित कार्य योजना पर युवाओं व प्रोफेशनल्स की सम्मिलित भागीदारी से कार्य किया गया। कलिंगा फेलोशिप के दौरान तरुण कुमार ह्यूमन ट्रैफिकिंग की घटनाओं में कमी लाने हेतु डाटा व टेक्नोलॉजी की भूमिका विषय पर कार्य-योजना निर्माण टीम में शामिल रहे, टीम ने भुनेश्वर साइबर सेल के साथ फेलोशिप के दौरान कार्य किया। इस दौरान समुदाय में शिक्षा, रोजगार को स्थानीय स्तर पर बढ़ावा देने के साथ-साथ सोशल मीडिया तकनीक के सजग इस्तेमाल के बारे में जागरूकता की कमी को चिन्हित किया गया।
संस्था अभियान से जुड़े बच्चों व युवाओं को जागरूक करने का प्रयास करेगी
फेलोशिप के दौरान तरुण कुमार ने संस्था के द्वारा झारखंड में बच्चों की बेहतरी हेतु शिक्षा, माहवारी स्वास्थ्य, बाल अधिकार जागरूकता, सूचना जागरूकता व जुड़े विषयों पर चलाए जा रहे निश्चय अभियान को भी साझा किया। संस्था बाल संरक्षण से जुड़े विषयों व तकनीकी जागरूकता पर भी अभियान से जुड़े बच्चों व युवाओं को जागरूक करने का प्रयास करेगी।
जमशेदपुर :’पैडमैन’ के नाम से मशहूर तरुण कुमार, 5 साल से चला रहे हैं ‘चुप्पी तोड़ो’ अभियान

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!