हमारा यह प्रयास है कि समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ एक आवाज बनें – प्रकाश कुमार गुप्ता
चाईबासा शहर की नाट्य एवं सामाजिक संस्था ‘सृष्टि चाईबासा’ ने 3 दिसंबर को अपने 12वें स्थापना दिवस के अवसर पर हर साल की भांति इस वर्ष भी सड़क के किनारे अपना जीवन गुजर-बसर करने वाले गरीब व असहाय जरूरतमंद लोगों के बीच मध्य रात्रि को गर्म कपड़ा वितरण कर मनाया।
स्थापना दिवस के अवसर पर सृष्टि के सभी सदस्यों ने एक दूसरे को बधाइयां दी और अपने किए गए समाज उपयोगी कार्य एवं जन जागरूकता हेतु किए गए नुक्कड़ नाटकों को लेकर विस्तार रूप से चर्चा की साथ ही आगामी कार्यक्रम को लेकर रणनीति बनाई। इसके बाद रात्रि लगभग 12 बजे शहर चाईबासा के रेलवे स्टेशन के पास, गाड़ी खाना रोड, मंगल हाट, बस स्टैंड, सदर बाजार, पोस्ट ऑफिस चौक, कोर्ट परिसर के पास, टुंगरी रोड, जैन मार्केट आदि जगहों में जाकर वहां सड़क के किनारे फुटपाथ पर अपना जीवन गुजर-बसर करने वाले बुजुर्ग गरीब असहाय लोगों के बीच आम शहरी लोगों के सहयोग से गर्म कपड़ा के रूप में कंबल, स्वेटर, टोपी, मफलर के साथ पहने हेतु पेंट कमीज आदि का वितरण किया गया।
मौके पर संस्था के अध्यक्ष सह संस्थापक प्रकाश कुमार गुप्ता ने कहा, “हमारी संस्था का गठन ही समाज उपयोगी कार्य व जन जागरूकता करने हेतु हुई है। हमारा यह प्रयास है कि समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ एक आवाज बनें, ताकि यह समाज, यह देश स्वच्छ व सुंदर हो।
इस वितरण के कार्यक्रम में प्रकाश कुमार गुप्ता, श्रेयश कुमार गुप्ता, नितेश लकड़ा, बसंत करवा, शिवलाल शर्मा, नवमी टोप्पो सहित सृष्टि चाईबासा के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!